India Daily Webstory

काउंटिंग का रोमांच: कैसे होती है EVM मशीन से मतगणना?


Antriksh Singh
Antriksh Singh
2023/12/03 07:23:58 IST
मतगणना कितने बजे शुरू होती है?

मतगणना कितने बजे शुरू होती है?

    देश के चार राज्यों के चुनाव के नतीजे 3 नवंबर को सामने आ जाएंगे. वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू होती है. इससे पहले ईवीएम वितरित किया जाता है.

India Daily
कैसे होती है काउंटिंग?

कैसे होती है काउंटिंग?

    ईवीएम में पड़े वोट हर राउंड में गिने जाते हैं. हर राउंड के नतीजों पर रिटर्निंग ऑफिसर (RO) द्वारा साइन किया जाता है. जिसके बाद कौन कितने वोट से आगे है इसकी घोषणा की जाती है.

India Daily
VVPAT वेरिफिकेशन

VVPAT वेरिफिकेशन

    पूरी काउंटिंग प्रोसेस CCTV की निगरानी में की जाती है जिसके बाद वोटर वैरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल यानी VVPAT वेरिफिकेशन अनिवार्य होता है.

India Daily
VVPAT और EVM के मतों की गिनती का मेल

VVPAT और EVM के मतों की गिनती का मेल

    हर विधानसभा क्षेत्र के किन्‍हीं पांच पोलिंग स्‍टेशंस की VVPAT पर्चियों को वहां के EVMs के नतीजों से मिला कर देखा जाता है.

India Daily
VVPAT क्या है?

VVPAT क्या है?

    जब आप EVM में किसी उम्मीदवार का बटन दबाते हैं, तो VVPAT मशीन से एक कागज की पर्ची निकलती है. इस पर्ची पर उस उम्मीदवार का नाम और चुनाव चिन्ह होता है जिसे आपने वोट दिया है.

India Daily
स्ट्रांग रूम क्या है 

स्ट्रांग रूम क्या है 

    स्ट्रांग रूम में चुनाव से पहले और चुनाव के बाद EVM और VVPAT मशीनों को रखा जाता है. स्ट्रांग रूम में CCTV कैमरे लगे होते हैं और चौबीसों घंटे सुरक्षा कर्मियों की तैनाती होती है.

India Daily
काउंटिंग एजेंट 

काउंटिंग एजेंट 

    वोट की गिनती के दौरान अपने इलेक्शन एजेंट के साथ काउंटिंग सेंटर पर रहने की अनुमति होती है. ये काउंटिंग एजेंट वोटों की गिनती पर नजर रखते हैं.

India Daily
क्या मतगणना दोबारा हो सकती है?

क्या मतगणना दोबारा हो सकती है?

    अगर कोई उम्मीदवार चुनाव के नतीजों से संतुष्ट नहीं है, तो वह काउंटिंग के 45 दिनों के भीतर दोबारा मतगणना की मांग कर सकता है. 

India Daily
नतीजे आने के बाद कहां जाती है EVM?

नतीजे आने के बाद कहां जाती है EVM?

    नतीजों की घोषणा होने के बाद, EVM को फिर से स्ट्रांग रूम में शिफ्ट कर दिया जाता है. 45 दिनों बाद उसे वहां से बड़े स्टोर रूम में शिफ्ट कर दिया जाता है.

India Daily
More Stories