औलाद के लिए तरस रही हैं युविका, छलका दर्द
फेवरेट कपल
युविका चौधरी और प्रिंस नरूला सोशल मीडिया पर फैंस के फेवरेट कपल्स में से एक हैं.
Credit: insta/yuvikachaudhary
कहां हुई मुलाकात
इन दोनों की मुलाकात 'बिग बॉस 9' में हुई थी. जहां इनकी दोस्ती प्यार में बदली.
Credit: insta/yuvikachaudhary
कब किया प्रपोज
प्रिंस ने 14 फरवरी 2018 में युविका को प्रपोज किया था, जिसके 8 महीने बाद इन दोनों ने एक बड़ा फैसला लिया.
Credit: insta/yuvikachaudhary
युविका की शादी
12 अक्टूबर 2018 में प्रिंस नरूला और युविका चौधरी ने शादी कर ली थी.
Credit: insta/yuvikachaudhary
बच्चे की प्लानिंग
हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में युविका ने बच्चे की प्लानिंग को लेकर बातचीत की है.
Credit: insta/yuvikachaudhary
सोसाइटी का प्रेशर
एक्ट्रेस ने कहा कि पहले लोग जिद करते हैं कि शादी करा लो फिर पूछते हैं बच्चा कब पैदा कर रहे हो.
Credit: insta/yuvikachaudhary
भगवान के हाथ में..
युविका ने कहा कि वो शादी के तुरंत बाद से ही बच्चे की प्लानिंग कर रही हैं लेकिन अब सब भगवान के हाथ में है.
Credit: insta/yuvikachaudhary
कोरोनाकाल में प्रेग्नेंसी
इससे पहले युविका चौधरी ने एक पुराने इंटरव्यू में कहा था कि कोरोनाकाल में प्रेग्नेंसी प्लान करना और बच्चे को जन्म देना बहुत डरावना है.
Credit: insta/yuvikachaudhary
उड़ी थी अफवाह
बता दें कि साल 2020 में युविका के प्रेग्नेंसी की अफवाहें उड़ी थीं. तब एक्ट्रेस ने उनका खंडन करते हुए कहा था कि जब प्रेग्नेंसी होनी होगी, हो जाएगी.
Credit: insta/yuvikachaudhary
View More Web Stories