2024 में इन सेलेब्स ने रखें बेबी के यूनिक नाम, देखें लिस्ट
Princy Sharma
21 Dec 2024
बॉलीवुड कपल
साल 2024 में कई बॉलीवुड कपल के घर में नन्हें बच्चों की किलकारी गूंजी. कई बॉलीवुड सेलेब्स पेरेंट्स बने.
सेलेब्स
इस लिस्ट में बड़े-बड़े सेलेब्स शामिल हैं जैसे अनुष्का शर्मा- विराट कोहली और अली फजल-ऋचा चड्ढा
बेबी का जन्म
कई सेलेब्स ने इस साल बेबी को जन्म देकर चर्चा का विषय बने रहे. इसके साथ उन्होंने अपने बच्चों का यूनिक नाम अनाउंस करके खूब सुर्खियां बटोरीं.
यूनिक नाम
आइए जानते हैं इन सेलेब्स के बच्चों के यूनिक नाम
वेदविद
यामी गौतम और आदित्य धर ने 2024 में अपने बेटे का नाम वेदविद रखा. यह नाम बहुत ही अलग और प्यारा है और इस नाम को सोशल मीडिया पर खूब सराहा गया.
जुनेरा इदा फजल
अली फजल और ऋचा चड्ढा ने अपनी बेटी का नाम 'जुनेरा' रखा, जो उर्दू में 'जन्नत का फूल' का मतलब होता है. यह नाम भी इस साल खूब ट्रेंड कर रहा है.
दुआ पादुकोण सिंह
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने अपनी बेटी का नाम दुआ पादुकोण सिंह रखा. फैंस नाम में दीपिका का सरनेम देख कर लोग हैरान रह गए.
रिवर
अनन्या पांडे की बहन अलाना पांडे ने अपने बेटे का नाम 'रिवर' रखा. यह नाम बिल्कुल अलग है और सोशल मीडिया पर इसे बहुत पसंद किया गया.
अकाय
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने 20 फरवरी को सोशल मीडिया पर अपने बेटे का नाम 'अकाय' बताया. यह नाम इतना खास था कि गूगल की 2024 की टॉप 10 सबसे सर्च किए गए शब्दों की लिस्ट में भी अकाय का नाम शामिल हो गया.