पिछले 6 सालों में इतने बदल गए 'तारक मेहता..' के 'टप्पू'


छोटा टप्पू

    'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' का छोटा शरारती टप्पू तो याद ही होगा आपको.

टप्पू का किरदार

    शो में इस किरदार को भव्य गांधी ने निभाया था. आइये बताते हैं भव्य गांधी इन दिनों कहां और किस हाल में हैं.

26 साल के भव्य

    भव्य गांधी अब 26 साल के हो चुके हैं और उनका लुक भी पूरा ही बदल चुका है.

गुजराती फिल्म

    बता दें कि भव्य इन दिनों Tari Sathe और Kehvatlal Parivar जैसी गुजराती फिल्मों में नजर आ रहे हैं.

एम्बेसडर बनाया गया

    भव्य को साल 2022 में गुजरात चुनाव के दौरान वोटिंग के लिए जागरूकता जगाने के लिए एम्बेसडर बनाया गया था.

IPL मैच

    हाल ही में भव्य IPL मैच के दौरान कमेंट्री करते नजर आए थे.

शो छोड़ा

    भव्य ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो को छोड़ने को लेकर भी कई बार बात की है.

कुछ नया करना था

    भव्य ने बताया है कि वो एक ही तरह का किरदार करके बोर हो गए थे और कुछ नया करना चाहते थे इसलिए शो छोड़ने का फैसला लिया.

9 साल तक

    बता दें कि भव्य ने साल 2008 से 2017 तक तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में काम किया है. 9 साल तक लोगों ने उन्हें टप्पू के रूप में देखा है.

View More Web Stories