इन दिनों कहां हैं 'गजनी' की असिन?
असिन का पूरा नाम
एक्ट्रेस असिन थोट्टूमकल किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. वह साउथ फिल्मों के साथ बॉलीवुड में भी अपनी एक्टिंग का हुनर दिखा चुकी हैं.
Credit: insta/simply.asin
असिन का डेब्यू
साल 2001 में मलयालम फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत करने वाली असिन ने हिंदी फिल्मों में भी एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं.
Credit: insta/simply.asin
आमिर की फिल्म
साल 2008 में आमिर खान की फिल्म 'गजनी' से असिन ने बॉलीवुड में कदम रखा था. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई.
Credit: insta/simply.asin
सलमान के साथ असिन
इसके बाद असिन, सलमान के साथ फिल्म 'रेडी' में भी नजर आईं, जिसने कमाई के मामले में कई रिकॉर्ड तोड़ डाले.
Credit: insta/simply.asin
असिन की शादी
असिन ने साल 2016 में बिजनेसमैन राहुल शर्मा को अपना जीवन साथी बना लिया.
Credit: insta/simply.asin
बॉलीवुड छोड़ा
शादी के बाद असिन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर बताया था कि वह शोबिज इंडस्ट्री को हमेशा के लिए छोड़ रही हैं.
Credit: insta/simply.asin
कहां हैं असिन
इंडस्ट्री को छोड़ असिन अपने पति और बेटी संग पर्सनल लाइफ को एंजॉय कर रही हैं.
Credit: insta/simply.asin
असिन की बेटी
साल 2017 के अक्टूबर महीने में असिन ने बेटी को जन्म दिया था, जिनका नाम कपल ने अरिन रखा है.
Credit: insta/simply.asin
सोशल मीडिया
असिन की बेटी अब 5 साल की हो गई हैं. एक्ट्रेस अक्सर उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.
Credit: insta/simply.asin
View More Web Stories