हेमा मालिनी ने भी चंद्रयान-3 की लैंडिंग पर अपनी खुशी जाहिर की है. उन्होंने चंद्रयान 3 की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा-'चंद्रयान 3 की लैंडिंग के लिए हैपी इंडिंग की कामना, अब जल्द ही चंद्रयान 3 चांद पर लैंड करने जा रहा है. ये हमारे देश के लिए गर्व के क्षण हैं और सारे देशवासी इस मौके पर चंद्रयान 3 की सफलता के लिए प्रार्थना कर रहे हैं.'
करीना कपूर खान ने चंद्रयान-3 की लैंडिंग पर अपना रिएक्शन शेयर किया है. उन्होंने कहा- 'ये देश के लिए बहुत खास पल हैं और हर एक भारतवासी के लिए प्राउड फील करने वाला मोमेंट है. हम सभी इस दृश्य को मुमकिन होते हुए देखने का इंतजार कर रहे हैं. मैं अपने दोनों बच्चों के साथ इस खास पल का लुत्फ उठाना चाहती हूं.'