India Daily Webstory

चंद्रयान 3 की लैंडिंग से पहले बॉलीवुड में दौड़ी खुशियों की लहर


Vaishnavi Dwivedi
Vaishnavi Dwivedi
2023/08/23 08:14:24 IST

लैंडिंग की खुशी

    चंद्रयान 3 लैंडिंग की खुशी बॉलीवुड स्टार्स ने भी जाहिर की है.

India Daily
Credit: InstaId___InstaId___InstaId___InstaId___InstaId____________

हेमा मालिनी

    हेमा मालिनी ने भी चंद्रयान-3 की लैंडिंग पर अपनी खुशी जाहिर की है. उन्होंने चंद्रयान 3 की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा-'चंद्रयान 3 की लैंडिंग के लिए हैपी इंडिंग की कामना, अब जल्द ही चंद्रयान 3 चांद पर लैंड करने जा रहा है. ये हमारे देश के लिए गर्व के क्षण हैं और सारे देशवासी इस मौके पर चंद्रयान 3 की सफलता के लिए प्रार्थना कर रहे हैं.'

India Daily
Credit: InstaId___InstaId___InstaId___InstaId___InstaId____________

करीना कपूर खान

    करीना कपूर खान ने चंद्रयान-3 की लैंडिंग पर अपना रिएक्शन शेयर किया है. उन्होंने कहा- 'ये देश के लिए बहुत खास पल हैं और हर एक भारतवासी के लिए प्राउड फील करने वाला मोमेंट है. हम सभी इस दृश्य को मुमकिन होते हुए देखने का इंतजार कर रहे हैं. मैं अपने दोनों बच्चों के साथ इस खास पल का लुत्फ उठाना चाहती हूं.'

India Daily
Credit: InstaId___InstaId___InstaId___InstaId___InstaId____________

प्रकाश राज

    साउथ सुपरस्टार प्रकाश राज ने चंद्रयान 3 से जुड़ा एक मीम शेयर किया, जिसकी वजह से लोग उन्हें लगातार ट्रोल कर रहे हैं.

India Daily
Credit: InstaId___InstaId___InstaId___InstaId___InstaId____________

गर्व का समय

    भारत के लिए आज गर्व का समय है.

India Daily
Credit: InstaId___InstaId___InstaId___InstaId___InstaId____________

विक्रम लैंडर

    23 अगस्त को यानी आज विक्रम लैंडर चांद की सतह पर सॉफ्ट लैंडिंग करेगा.

India Daily
Credit: InstaId___InstaId___InstaId___InstaId___InstaId____________

मिशन की सफलता

    मिशन की सफलता के लिए लोग दुआएं और प्रार्थनाएं कर रहे हैं.

India Daily
Credit: InstaId___InstaId___InstaId___InstaId___InstaId____________

चंद्रयान-3 की सॉफ्ट लैंडिंग

    चंद्रमा की सतह पर चंद्रयान-3 की सॉफ्ट लैंडिंग की देखने के लिए हर तरफ लोग उत्साहित है.

India Daily
Credit: InstaId___InstaId___InstaId___InstaId___InstaId____________
More Stories