विक्की कौशल की इन ब्लॉकबस्टर फिल्मों ने हिला दिया था बॉक्स ऑफिस


Babli Rautela
2025/05/16 10:22:45 IST

विक्की कौशल का 37वां जन्मदिन

    बी-टाउन के चहेते स्टार विक्की कौशल आज 37वां जन्मदिन मना रहे हैं, जिन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग से लाखों दिल जीते.

Credit: Pinterest

मसान: करियर की शानदार शुरुआत

    2015 में ‘मसान’ से विक्की ने दीपक के किरदार में जान डाली, जिसने 10.7 करोड़ कमाए और कान्स में दो अवॉर्ड जीते.

Credit: Pinterest

उरी: देशभक्ति का जज्बा

    ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ में मेजर विहान के रोल ने 342 करोड़ की कमाई के साथ ‘हाउज द जोश’ को बनाया आइकॉनिक.

Credit: Pinterest

सैम बहादुर: बायोपिक का जादू

    2023 की ‘सैम बहादुर’ में सैम मानेकशॉ के किरदार ने 128 करोड़ कमाए और विक्की की एक्टिंग ने खूब वाहवाही लूटी.

Credit: Pinterest

डंकी: यादगार कैमियो

    राजकुमार हिरानी की ‘डंकी’ में विक्की के छोटे रोल ने 470 करोड़ की कमाई वाली इस फिल्म में गहरी छाप छोड़ी.

Credit: Instagram

बैड न्यूज: कॉमेडी का धमाल

    2024 की ‘बैड न्यूज’ में अनोखी कहानी और विक्की की कॉमेडी ने 115 करोड़ कमाए, जो प्राइम वीडियो पर है.

Credit: Pinterest

छावा: ऐतिहासिक जोश

    2025 की ‘छावा’ में संभाजी महाराज के रोल में विक्की ने 800 करोड़ की कमाई के साथ इतिहास रच दिया.

Credit: Pinterest

ओटीटी पर भी छाए विक्की

    विक्की की ये ब्लॉकबस्टर फिल्में नेटफ्लिक्स, जी5 और जियोसिनेमा पर धूम मचाकर फैंस का दिल जीत रही हैं.

Credit: Pinterest
More Stories