महाकुंभ के संगम में 'टीवी के श्री कृष्ण' ने लगाई डुबकी, तस्वीरें वायरल
घर-घर फेमस हुए सौरभ
एक्टर सौरभ राज जैन ने भगवान श्रीकृष्ण के रोल में घर-घर अपनी पहचान बनाई है.
श्रीकृष्ण के किरदार से पहचानते हैं लोग
आज भी फैंस एक्टर को भगवान श्रीकृष्ण के किरदार से ही याद रखते हैं.
शो 'रिमिक्स' से की थी शुरुआत
बता दें कि एक्टर सौरभ जैन ने 2004 में शो 'रिमिक्स' से एक्टिंग डेब्यू किया था.
भगवान कृष्ण के लिए वसूली थी इतनी फीस
'महाभारत' में भगवान कृष्ण बनने के लिए सौरभ जैन ने करीब 2.5 लाख रुपये फीस ली थी.
एक्टर ने महाकुंभ पहुंचकर लगाई डुबकी
हाल ही में सौरभ जैन ने महाकुंभ पहुंचकर संगम में डुबकी लगाई है.
सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल
महाकुंभ से सौरभ राज जैन ने सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर की है.
परिवार संग गए डुबकी लगाने
तस्वीरों में देखा जा सकता है कि एक्टर परिवार के साथ महाकुंभ गए है.
चंदन का तिलक लगाए नजर आए एक्टर
इस फोटो में सौरभ राज जैन के माथे पर चंदन का तिलक लगा हुआ है.
कैप्शन में सौरभ ने लिखी दिल की बात
एक्टर ने कैप्शन में लिखा- 'महाकुंभ, ये एक ऐसी अनुभूति है जो शब्दों से व्यक्त नहीं की जा सकती…जो यहां आया, बस वही इसको महसूस कर पाया. हर हर महादेव'