India Daily Webstory

रोजाना 100 करोड़ से ज्यादा कमाती हैं टेलर स्विफ्ट


Srishti Srivastava
Srishti Srivastava
2023/07/04 14:40:44 IST

बनने वाला है रिकॉर्ड

    टेलर जल्द ही एक रिकॉर्ड बनाने वाली हैं. सिंगर का यह रिकॉर्ड उनके किसी गाने को लेकर नहीं, बल्‍क‍ि कॉन्‍सर्ट से एक दिन की कमाई और टिकटों की कीमत को लेकर है.

India Daily

2458 करोड़ से अधिक की कमाई

    रिपोर्ट के मुताब‍िक, टेलर स्विफ्ट ने अपने अपकमिंग टूर की पहली 22 तारीखों से पहले ही 300 मिलियन डॉलर यानी 2458 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है.

India Daily

रोजाना 100 करोड़ से ज्यादा

    इतना ही नहीं, ऐसे समझ‍िए कि वह हर दिन इस कॉन्‍सर्ट से 106 करोड़ रुपये से अध‍िक की कमाई करने वाली हैं.

India Daily

फैंस का जमावड़ा

    टेलर के एक कॉन्‍सर्ट में हर शाम औसतन 54000 फैंस का जमावड़ा लगता है. इस तरह वह एक शाम में टिकटों से करीब 111 करोड़ रुपये की कमाई करती हैं.

India Daily

8194 करोड़ की मालकिन

    संभावना यह भी है कि अगले साल लंदन में जब उनका यह टूर खत्‍म होगा तो वह इस टूर से 1 बिलियन डॉलर यानी 8194 करोड़ रुपये की कमाई के आंकड़े को पार कर जाएंगी.

India Daily

12 बार जीता ग्रैमी

    12 बार ग्रैमी जीत चुकी सिंगर का यह टूर 'एल्टन जॉन के फेयरवेल टूर' को पछाड़कर सबसे अधिक कमाई करने वाला टूर बन जाएगा.

India Daily

एक टिकट की कीमत

    टेलर स्विफ्ट के शो के एक टिकट की कीमत औसतन 254 डॉलर यानी 20,813 रुपये है, जो बढ़ती भीड़ के साथ और भी महंगी होती जा रही है.

India Daily

पैसों का इस्तेमाल

    टेलर स्‍व‍िफ्ट म्‍यूजिक से इतर अपने पैसों के इन्‍वेस्‍टमेंट में काफी होश‍ियार भी दिखती हैं। स्विफ्ट के पिता स्कॉट, मेरिल लिंच के एक्स ब्रोकर हैं और एक स्‍पेशल क्लोज-एंड फंड में भी निवेश करते हैं।

India Daily
More Stories