ये है बॉलीवुड की इकलौती एक्ट्रेस, जिसके पास है खुद का प्राइवेट आइलैंड!


Antima Pal
2025/07/24 19:36:03 IST

जैकलीन के पास है खुद का प्राइवेट आइलैंड

    हम बात कर रहे हैं जैकलीन फर्नांडिस की, जो बॉलीवुड की इकलौती अभिनेत्री हैं जिनके पास अपना प्राइवेट आइलैंड है.

Credit: social media

साल 2012 में खरीदा था आइलैंड

    श्रीलंका मूल की इस अभिनेत्री ने 2012 में श्रीलंका के दक्षिणी तट पर चार एकड़ का एक आइलैंड खरीदा है.

Credit: social media

इतनी थी आइलैंड की कीमत

    जिसकी कीमत उस समय लगभग 3 करोड़ रुपये थी.

Credit: social media

एक्ट्रेस हैं चार एकड़ के द्वीप की मालिकन

    जैकलीन फर्नांडिस श्रीलंका के दक्षिणी तट पर चार एकड़ के द्वीप की मालिकन हैं.

Credit: social media

आलीशान विला बनाना चाहती थीं एक्ट्रेस

    रिपोर्ट्स के मुताबिक जैकलीन वहां एक आलीशान विला बनाना चाहती थीं.

Credit: social media

बॉलीवुड की एकलौती एक्ट्रेस हैं जैकलीन

    एक्ट्रेस ने कभी पुष्टि नहीं कि ये विला उनके लिए था या वो इसे कमर्शियली लीज/रेंट पर देंगी.

Credit: social media

मॉडलिंग से की थी अपने करियर की शुरुआत

    श्रीलंका की पूर्व ब्यूटी क्वीन जैकलीन ने बॉलीवुड में आने से पहले मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की थी.

Credit: social media

'अलादीन' से किया था बॉलीवुड में डेब्यू

    जैकलीन ने 2009 में फिल्म 'अलादीन' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.

Credit: social media
More Stories