ये है बॉलीवुड की इकलौती एक्ट्रेस, जिसके पास है खुद का प्राइवेट आइलैंड!
Antima Pal
2025/07/24 19:36:03 IST
जैकलीन के पास है खुद का प्राइवेट आइलैंड
हम बात कर रहे हैं जैकलीन फर्नांडिस की, जो बॉलीवुड की इकलौती अभिनेत्री हैं जिनके पास अपना प्राइवेट आइलैंड है.
Credit: social mediaसाल 2012 में खरीदा था आइलैंड
श्रीलंका मूल की इस अभिनेत्री ने 2012 में श्रीलंका के दक्षिणी तट पर चार एकड़ का एक आइलैंड खरीदा है.
Credit: social mediaइतनी थी आइलैंड की कीमत
जिसकी कीमत उस समय लगभग 3 करोड़ रुपये थी.
Credit: social mediaएक्ट्रेस हैं चार एकड़ के द्वीप की मालिकन
जैकलीन फर्नांडिस श्रीलंका के दक्षिणी तट पर चार एकड़ के द्वीप की मालिकन हैं.
Credit: social mediaआलीशान विला बनाना चाहती थीं एक्ट्रेस
रिपोर्ट्स के मुताबिक जैकलीन वहां एक आलीशान विला बनाना चाहती थीं.
Credit: social mediaबॉलीवुड की एकलौती एक्ट्रेस हैं जैकलीन
एक्ट्रेस ने कभी पुष्टि नहीं कि ये विला उनके लिए था या वो इसे कमर्शियली लीज/रेंट पर देंगी.
Credit: social mediaमॉडलिंग से की थी अपने करियर की शुरुआत
श्रीलंका की पूर्व ब्यूटी क्वीन जैकलीन ने बॉलीवुड में आने से पहले मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की थी.
Credit: social media'अलादीन' से किया था बॉलीवुड में डेब्यू
जैकलीन ने 2009 में फिल्म 'अलादीन' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.
Credit: social media