India Daily Webstory

तबू का असली नाम जानते हैं?


Srishti Srivastava
Srishti Srivastava
2023/07/23 13:01:32 IST

फैन फॉलोइंग

    51 साल की तबू किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. सोशल मीडिया पर भी उनकी फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है.

India Daily

असली नाम

    बेहद कम लोग जानते हैं कि तबू का असली नाम तबस्सुम फातिमा हाशमी है.

India Daily

पिता का सरनेम

    हालांकि, तबू इस नाम को इस्तेमाल नहीं करती हैं. खासतौर से पिता का सरनेम उन्हें बिल्कुल भी पसंद नहीं है.

India Daily

तबू का जन्म

    तबू का जन्म 4 नवंबर 1971 को हैदराबाद में जमाल हाशमी और रिजवाना हाशमी के घर में हुआ था.

India Daily

तबू के पेरेंट्स

    तबू जब छोटी थी, तब उनके माता पिता का तलाक हो गया था, जिसके बाद से ही वो अपनी नानी के साथ रहने लगीं.

India Daily

शबाना संग रिश्ता

    तबू बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस शबाना आजमी की भतीजी हैं. बावजूद इसके उन्हें पार्टियों का कोई शौक नहीं है.

India Daily

नेशनल अवॉर्ड्स

    तबू दो नेशनल अवॉर्ड्स जीत चुकी हैं. उन्हें साल 2010 में पद्मश्री से भी नवाजा गया था.

India Daily

तबू की लव स्टोरी

    तबू ने लगभग 15 सालों तक नागार्जुन को डेट किया है, एक्टर तब शादीशुदा थे. यहीं कारण है कि तबू ने अपने कदम पीछे कर लिए.

India Daily
More Stories