तीसरी बार मां बनेंगी सपना चौधरी? हरियाणवी स्टार ने खुद बताई सच्चाई


Antima Pal
2025/02/18 23:36:59 IST

चर्चा में बनी रहती हैं सपना

    सपना चौधरी किसी ना किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं.

Credit: social media

फैंस रखते हैं हर एक अपडेट

    फैंस भी सपना की जिंदगी का हर एक अपडेट जानने की चाह रखते हैं.

Credit: social media

शादी को रखा था सीक्रेट

    सपना ने अपनी शादी को भी सीक्रेट रखा था.

Credit: social media

वीर साहू के साथ की शादी

    बता दें कि सपना ने वीर साहू के साथ शादी की है.

Credit: social media

2 बच्चों की मां हैं सपना

    सपना 2 बच्चों की मां बन गई हैं, लेकिन वह तीसरा बच्चा भी चाहती हैं.

Credit: social media

पॉडकास्ट में की थी तीसरे बच्चे की बात

    सपना ने भारती सिंह के एक पॉडकास्ट में तीसरे बच्चे के बारे में बात की थी.

Credit: social media

तीन बच्चे करने की जताई थी इच्छा

    सपना ने कहा था मैं तो चाहती हूं कि मैं तीन बच्चे करूं.

Credit: social media

साल 2020 में सपना बनी थीं दुल्हन

    सपना ने 2020 में वीर साहू संग शादी की थी.

Credit: social media

पहला बच्चा होने पर खुला था शादी का राज

    सपना को जब पहला बच्चा हो गया था तब उनकी शादी का पता चला था.

Credit: social media
More Stories