अब सियासत में हाथ आजमाएंगी सामंथा रुथ प्रभु? थाम सकती हैं इस पार्टी का दामन


साउथ एक्ट्रेस

    साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु इन दिनों एक्टिंग से ब्रेक लेकर अपनी हेल्थ पर ध्यान दे रही हैं.

Credit: insta/samantharuthprabhuoffl

एक्टिंग से ब्रेक

    इसी बीच अब खबरें आ रही हैं कि सामंथा इस ब्रेक में राजनीति में अपने हाथ आजमाने वाली हैं.

Credit: insta/samantharuthprabhuoffl

नागा चैतन्य की एक्स वाइफ

    मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नागा चैतन्य की एक्स वाइफ सामंथा राजनीति में कदम रखने के लिए बिल्कुल तैयार हैं.

Credit: insta/samantharuthprabhuoffl

सामंथा का सपोर्ट

    सामंथा हमेशा से ही तेलंगाना के लोगों और किसानों के सपोर्ट में रही हैं.

Credit: insta/samantharuthprabhuoffl

ब्रांड एम्बेसडर

    एक्ट्रेस तेलंगाना राज्य की हैंडलूम कपड़ों की ब्रांड एम्बेसडर हैं और कई गतिविधियों में सरकार से जुड़ी हुई हैं.

Credit: insta/samantharuthprabhuoffl

राजनीतिक पार्टी

    मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सामंथा, के. चंद्रशेखर राव की भारत राष्ट्र समिति (BRS) से जु़ड़ सकती हैं.

Credit: insta/samantharuthprabhuoffl

ऑफिशियल कंफर्मेशन

    हालांकि, अभी सामंथा या उनकी टीम की तरफ से इस बात की कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं आई है.

Credit: insta/samantharuthprabhuoffl

सामंथा की बीमारी

    बता दें कि सामंथा ऑटो इम्यून डिसऑर्डर नाम की गंभीर बीमारी से जुझ रही हैं.

Credit: insta/samantharuthprabhuoffl

6 महीने का ब्रेक

    हेल्थ की वजह से ही सामंथा ने एक्टिंग और शोबिज से 6 महीने का ब्रेक लिया है.

Credit: insta/samantharuthprabhuoffl

View More Web Stories