सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा की सैलरी जान उड़ जाएंगे आपके होश


बॉडीगार्ड शेरा

    सलमान खान के साथ हमेशा उनकी परछाई बनकर रहने वाले बॉडीगार्ड शेरा इंडस्ट्री में भी काफी फेमस हैं.

Credit: insta/beingshera

सोशल मीडिया पर शेरा

    शेरा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. इंस्टाग्राम पर उन्हें 9 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं.

Credit: insta/beingshera

लग्जरी लाइफ

    शेरा की तस्वीरें उनकी लग्जरी लाइफ की गवाही देती है. उनकी हर तस्वीरें पर लाखों लाइक्स भी आते हैं.

Credit: insta/beingshera

असली नाम

    बेहद कम लोग जानते हैं कि शेरा का असली नाम गुरमीत सिंह जॉली है, जो एक सिख परिवार से ताल्लुक रखते हैं.

Credit: insta/beingshera

शेरा की फिटनेस

    शेरा को फिटनेस का काफी शौक है. वह मिस्टर मुंबई जूनियर का खिताब भी जीत चुके हैं.

Credit: insta/beingshera

कब हुई मुलाकात

    सलमान खान से उनकी मुलाकात साल 1995 में हुई थी. तभी से वो एक्टर के साथ हैं.

Credit: insta/beingshera

कितनी है सैलरी

    आपको जानकर हैरानी होगी कि सलमान खान शेरा को सालाना 2 करोड़ से ज्यादा की फीस देते हैं.

Credit: insta/beingshera

शेरा की एजेंसी

    इसके अलावा शेरा की एक सिक्यॉरिटी एजेंसी भी है. जिसका नाम उन्होंने 'टाइगर' रखा है.

Credit: insta/beingshera

शेरा की नेटवर्थ

    बात करें शेरा की नेटवर्थ की तो उनकी कुल संपत्ति करीब 100 करोड़ रुपए की बताई जाती है, जो कई बड़े सेलेब्स से भी ज्यादा है.

Credit: insta/beingshera

View More Web Stories