कई बार हुआ प्यार, पति ने की आत्महत्या, अब इस हाल में हैं ये अभिनेत्री


Antima Pal
2025/04/10 17:55:21 IST

जेमिनी गणेशन की बेटी हैं रेखा

    रेखा प्रसिद्ध तमिल अभिनेता जेमिनी गणेशन की बेटी हैं.

Credit: social media

पिता ने नहीं किया था स्वीकार

    उन्होंने एक बार खुलासा किया था कि उनके पिता ने उन्हें स्वीकार करने से इनकार कर दिया था.

Credit: social media

अभिनेत्री पुष्पवल्ली की बेटी हैं रेखा

    रेखा की मां अभिनेत्री पुष्पवल्ली थीं.

Credit: social media

कई स्टार्स के साथ हुआ प्यार

    अभिनेत्री को कथित तौर पर बॉलीवुड सितारों के साथ कई बार प्यार हुआ.

Credit: social media

आज भी करते हैं बिग बी के साथ याद

    अमिताभ बच्चन के साथ उनके कथित रिश्ते को आज भी सभी याद करते हैं.

Credit: social media

जीतेंद्र के साथ भी जुड़ा नाम

    अफ़वाहों के मुताबिक रेखा का नाम जीतेंद्र से भी जुड़ा था.

Credit: social media

किरण कुमार से शादी होने की अफवाह

    उसके बाद उनकी शादी किरण कुमार से होने की अफ़वाह उड़ी.

Credit: social media

विनोद मेहरा को डेट किया

    रिपोर्ट्स के मुताबिक रेखा ने एक्टर विनोद मेहरा को डेट किया था.

Credit: social media

गुपचुप की थी शादी

    1990 में रेखा ने दिल्ली के बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल से शादी की थी, हालांकि उनके पति ने सुसाइड कर लिया था.

Credit: social media
More Stories