India Daily Webstory

कितनी फीस लेते थे रामानंद सागर की रामायण के स्टार्स


Priya Singh
Priya Singh
2024/01/09 20:36:31 IST
रामानंद सागर की रामायण

रामानंद सागर की रामायण

    जब भी रामायण की बात होती है तो रामानंद सागर की पर्दे पर उतारी गई रामायण तो आपको याद ही होगी.

India Daily
कास्ट फीस

कास्ट फीस

    आज हम आपको बताएंगे कि इस सीरीयल में किस अभिनेता को कितनी फीस मिलती थी.

India Daily
लॉकडाउन में प्रसारित

लॉकडाउन में प्रसारित

    इस सीरियल को लॉकडाउन के समय में प्रसारित भी किया गया था.

खुद को स्क्रीन पर किया प्रोजेक्ट

    इसमें हर कैरेक्टर ने खुद को स्क्रीन पर काफी अच्छे से दिखाया और उनके कैरेक्टर को लोगों ने काफी पसंद किया.

9 लाख की रकम

    वहीं इस शो के एक एपिसोड की बात करें तो इसको बनाने में 9 लाख की रकम लगी थी

78 एपिसोड

    शो में 78 एपिसोड थे उस हिसाब से टोटल 702 करोड़ रुपये उस समय लगाए गए थे.

40 लाख रुपये

    श्री राम का किरदार निभाने वाले यानी अरुण गोविल ने इस पूरे शो के लिए 40 लाख रुपये फीस ली थी.

रोल को किया गया पसंद

    इनके रोल को इतना पसंद किया गया कि लोग इन्हें सच में भगवान राम मानने लगे थे.

माता सीता की फीस

    माता सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका चिखलिया को 20 लाख रुपए मिले थे.

अरविंद त्रिवेदी

    लंकेश का किरदार निभाने वाले अरविंद त्रिवेदी को 30 लाख पूरे शो के लिए दिए गए थे.

More Stories