कौन था प्रीति जिंटा का पहला प्यार? जिसकी कार एक्सीडेंट में हुई थी मौत


Antima Pal
2025/05/14 17:25:25 IST

आईपीएल की वजह से चर्चा में चल रहीं प्रीति जिंटा

    इन दिनों एक्ट्रेस आईपीएल की वजह से चर्चा में है.

Credit: social media

एक्स पर की फैंस से खूब बातें

    हाल ही में प्रीति जिंटा ने एक्स पर 'आस्क मी एनीथिंग' का सेशन रखा था.

Credit: social media

यूजर ने पूछा सवाल

    एक यूजर ने एक्ट्रेस से पूछा कि क्या आप फिल्म 'कल हो ना हो' देखकर क्या रोती हैं?

Credit: social media

'फिल्म को देखकर आता है रोना'

    इसपर प्रीति जिंटा ने कहा कि इस फिल्म को देखकर वह खूब रोती हैं.

Credit: social media

शूटिंग के दौरान पहले प्यार का हुआ था निधन

    एक्ट्रेस बोलीं क्योंकि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान उनका पहला प्यार दुनिया छोड़ कर चला गया था.

Credit: social media

कौन था एक्ट्रेस का पहला प्यार?

    इस खुलासे ने फैंस को हैरान कर दिया और लोग जानना चाहते हैं कि आखिर प्रीति का पहला प्यार कौन था.

Credit: social media

पिता का हुआ था निधन

    बता दें कि प्रीति जिंटा का पहला प्यार उनके पिता दुर्गानंद जिंटा थे, जो भारतीय सेना में अधिकारी थे.

Credit: social media

कार दुर्घटना में हुआ था निधन

    जब प्रीति केवल 13 साल की थीं, तब उनके पिता की एक कार दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी.

Credit: social media

पिता के निधन से टूट गई थी एक्ट्रेस

    प्रीति ने कई इंटरव्यू में बताया कि उनके पिता का निधन उनके जीवन का सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट था.

Credit: social media
More Stories