ओटीटी पर मचेगा बवाल, 'छोरी 2' से लेकर 'छावा' तक इस हफ्ते रिलीज होंगी ये धांसू फिल्में
Antima Pal
2025/04/09 16:31:44 IST
छठा सीजन का फैंस को इंतजार
'द लीजेंड ऑफ हनुमान' का छठा सीजन आने वाला है.
Credit: Social Media 11 अप्रैल को जियो हॉटस्टार पर देगा दस्तक
इस एनिमेटेड सीरीज का ये नया सीजन 11 अप्रैल को जियो हॉटस्टार पर आएगा.
Credit: Social Media घर बैठकर ले सकेंगे मजा
'द लीजेंड ऑफ हनुमान' का हर एक सीजन फैंस ने खूब पसंद किया है.
Credit: Social Media इस सीरीज का हर एक सीजन रहा दमदार
'ब्लैक मिरर' का सीजन 7 लोगों ने काफी पसंद किया था.
Credit: Social Media नेटफ्लिक्स पर होगी स्ट्रीम
अब 10 अप्रैल को 'ब्लैक मिरर सीजन 7' नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाली है.
Credit: Social Media 'छावा' को दर्शकों ने किया खूब पसंद
विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' को लोगों ने काफी पसंद किया है.
Credit: Social Media ओटीटी पर दस्तक देने के लिए तैयार
अब 'छावा' ओटीटी पर दस्तक देने के लिए तैयार है.
Credit: Social Media 'छोरी 2' से नुसरत का धाकड़ कमबैक
नुसरत भरुचा की फिल्म 'छोरी 2' ओटीटी पर दस्तक देने के लिए तैयार है.
Credit: Social Media प्राइम वीडियो पर होगी स्ट्रीम
यह फिल्म 11 अप्रैल को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी.
Credit: Social Media नुसरत के अलावा सोहा भी आएंगी नजर
इस फिल्म में नुसरत के अलावा सोहा अली खान भी है.
Credit: Social Media