बिना कपड़ों के हिमालय पर घूम रहे विद्युत जामवाल, फोटोज हुईं वायरल
Sagar Bhardwaj
2023/12/10 13:20:56 IST
विद्युत ने शेयर किए न्यूड फोटोज
अभिनेता विद्युत जामवाल ने अपने कुछ न्यूड फोटोज शेयर किए हैं जिन पर हंगामा मचा हुआ है.
तन पर कोई कपड़ा नहीं
इन वायरल तस्वीरों में विद्युत ने अपने तन पर एक भी कपड़ा नहीं पहना है.
परमात्मा का निवास
फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा- हिमालय पर्वतमाला में मेरी वापसी- 'परमात्मा का निवास' 14 साल पहले शुरु हुआ था...
एकांत जीवन से है प्यार
...इससे पहले कि मुझे एहसास होता, हर साल 7-10 दिन अकेले बिताना मेरे जीवन का अभिन्न अंग बन गया.
तस्वीरों पर आ रहे जबरदस्त रिएक्शन
एक्टर की इन तस्वीरों पर जबरदस्त रिएक्शन आ रहे हैं.
मिल रहे मिक्स रिएक्शन
कुछ लोग इन तस्वीरों पर आपत्ति जता रहे हैं जबकि कुछ लोग इन फोटोज पर उनकी सराहना कर रहे हैं.
गजब की फिटनेस
बता दें कि विद्ययुत जामवाल अपनी फिटनेस को लेकर काफी सजग रहते हैं.
CRAKK में दिखेंगे विद्युत
विद्युत की फिल्म CRAKK अगले साल 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
आज विद्युत का जन्मदिन
आज विद्युत जामवाल का जन्मदिन भी है. वह अपना 43वां जन्मदिन मना रहे हैं.