'मेरी पीढ़ी में सेक्स की जरूरत नहीं थी...', एक्ट्रेस का बड़ा बयान
Sagar Bhardwaj
2023/11/28 22:35:13 IST
एक बार फिर नीना अपने बयान की वजह से चर्चा में हैं.
नीना ने अपने जमाने में महिलाओं की स्थिति पर बात की.
नीना ने कहा- सच्चा प्यार केवल माता-पिता और बच्चे के बीच ही हो सकता है, पति-पत्नी के बीच नहीं.
उन्होंने कहा कि उनके जमाने में महिलाओं को केवल मर्दों को संतुष्ट करने का पाठ पढ़ाया जाता था.
उन्होंने कहा मेरी पीढ़ी में सेक्स की जरूरत नहीं थी, यह एक नौकरी थी जिसमें अपने पति को संतुष्ट करना था.
किसी ने हमें अपनी खुशी को प्राथमिकता देने के लिए नहीं कहा.
नीना ने कहा कि अब चीजें बदल रही हैं. अब महिलाएं अपने पति के बगैर अपने दोस्तों के साथ आजादी से घूम रही हैं.
नीना एक समय प्रसिद्ध क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स संग रिश्ते और बिन ब्याही मां बनने के कारण खूब चर्चा में रहीं.
2008 में नीना ने दिल्ली में रहने वाले विवेक से शादी रचाई थी.