कान्स में टीवी की 'नागिन' के लुक देख सबके उड़ गए होश


Antima Pal
2025/05/19 16:14:18 IST

ड्रेस देख फैंस हुए इंप्रेस

    मौनी रॉय के फैशन ने फैंस का दिल जीत लिया है.

Credit: Social Media

शानदार गाउन में नजर आईं एक्ट्रेस

    मौनी ने कान्स 2025 में कैरोलिन कॉउचर के डिजाइन किए हुए शानदार गाउन में रेड कार्पेट पर कदम रखा.

Credit: Social Media

ऑफ-शोल्डर गाउन में दिए किलर पोज

    उनके मिडनाइट ब्लू और ब्लैक ऑफ-शोल्डर गाउन में थाई-हाई स्लिट था.

Credit: Social Media

डायमंड जूलरी ने लुक को बनाया और भी खास

    इस लुक को चोपार्ड के डायमंड जूलरी ने और भी खास बनाया, जिसमें लेयर्ड नेकलेस ने उनके आउटफिट को रॉयल टच दिया.

Credit: Social Media

कैप्शन ने खींचा फैंस का ध्यान

    मौनी ने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए खास कैप्शन भी दिया है.

Credit: Social Media

कान्स में दूसरी बार नजर आईं एक्ट्रेस

    बता दें कि मौनी रॉय का यह दूसरा कान्स डेब्यू है.

Credit: Social Media

मौनी के फैशन से फैंस हुए कायल

    साल 2023 में भी उन्होंने रेड कार्पेट पर धमाल मचाया था.

Credit: Social Media

पहले कान्स डेब्यू से भी मचा चुकीं तहलका

    उस समय मौनी के येलो गाउन, व्हाइट फेदर ड्रेस और ब्लैक मरमेड गाउन ने फैशन क्रिटिक्स का ध्यान खींचा था.

Credit: Social Media

फैशन आइकन हैं मौनी रॉय

    इस बार भी उन्होंने अपनी बोल्ड और एलिगेंट स्टाइल से साबित कर दिया कि वह भारत की फैशन आइकन हैं.

Credit: Social Media
More Stories