सैयारा से पहले मोहित सूरी की इन फिल्मों ने मचाया था धमाल
Babli Rautela
2025/07/21 16:28:24 IST
मोहित सूरी
बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर मोहित सूरी अपनी इमोशनल और म्यूजिक बेस्ड फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. उनकी हर फिल्म दर्शकों के दिलों को गहरे छूती है.
Credit: Social Mediaप्यार और दर्द का अनोखा मेल
मोहित सूरी की फिल्में प्यार, दर्द और भावनाओं का खूबसूरत संगम पेश करती हैं. ‘आशिकी 2’ का गाना ‘तुम ही हो’ और ‘एक विलेन’ का ‘गलियां’ आज भी फैंस की जुबान पर हैं.
‘मर्डर 2’
‘मर्डर 2’ में मोहित ने थ्रिलर और रोमांस का जबरदस्त मिश्रण पेश किया. इस फिल्म ने सस्पेंस के दीवानों को खूब लुभाया.
Credit: Social Media‘हाफ गर्लफ्रेंड’
‘हाफ गर्लफ्रेंड’ में मोहित ने एक अधूरी लव स्टोरी को भावुक अंदाज में पेश किया, जिसने दर्शकों को रुलाया और झकझोरा.
Credit: Social Media‘एक विलेन’
‘एक विलेन’ में सिद्धार्थ मल्होत्रा और श्रद्धा कपूर की जोड़ी ने धमाल मचाया. फिल्म का म्यूजिक और थ्रिलर तत्व आज भी चर्चित हैं.
Credit: Social Media‘हमारी अधूरी कहानी’
इमरान हाशमी और विद्या बालन की ‘हमारी अधूरी कहानी’ प्यार और बलिदान की गहरी कहानी थी, जिसने दर्शकों को भावुक कर दिया.
Credit: Social Media‘आशिकी 2’
‘आशिकी 2’ ने मोहित सूरी को रातोंरात स्टार डायरेक्टर बना दिया. इसके गाने और कहानी ने आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर को भी स्टारडम दिलाया.
Credit: Social Media‘जहर’
2005 में रिलीज ‘जहर’ में उदिता गोस्वामी के साथ मोहित की नजदीकियां बढ़ीं. फिल्म के बोल्ड सीन्स सुर्खियों में रहे और बाद में दोनों ने 2013 में शादी कर ली.
Credit: Social Mediaमोहित का जादू बरकरार
मोहित सूरी की फिल्में न सिर्फ मनोरंजन करती हैं, बल्कि दर्शकों के दिलों में गहरी छाप छोड़ती हैं. उनकी अगली फिल्म का इंतजार फैंस को बेसब्री से है.
Credit: Social Media