India Daily Webstory

खाने के लिए तरसे, गार्डन में सोकर काटे दिन, जब मिथुन चक्रवर्ती ने खाई ठोकरें


Antima Pal
Antima Pal
2025/06/16 13:47:16 IST
mithun_(7)

फर्श से अर्श तक का किया सफर तय

    एक्टर मिथुन चक्रवर्ती ने फर्श से अर्श तक का सफर तय किया है.

India Daily
Credit: Social Media
mithun_(6)

100 करोड़ी फिल्म देने वाले हैं पहले एक्टर

    वो इंडस्ट्री के पहले 100 करोड़ी फिल्म देने वाले एक्टर हैं.

India Daily
Credit: Social Medi
mithun_(5)

गौरांग चक्रवर्ती है असली नाम

    मिथुन चक्रवर्ती, जिनका असली नाम गौरांग चक्रवर्ती है.

India Daily
Credit: Social Media
mithun_(4)

कोलकाता में हुआ जन्म

    मिथुन चक्रवर्ती का जन्म 16 जून 1950 को कोलकाता में हुआ.

India Daily
Credit: Social Media
mithun_(3)

गरीबी और कई मुश्किलों का किया सामना

    मुंबई आने से पहले मिथुन ने गरीबी और मुश्किलों का सामना किया.

India Daily
Credit: Social Media
mithun_(2)

खाने तक के नहीं थे पैसे

    एक समय था जब उनके पास खाने तक के पैसे नहीं थे.

India Daily
Credit: Social Media
mithun_(1)

फुटपाथों पर सोकर काटी रातें

    वह फुटपाथों पर सोए और पानी की टंकी के पास रातें गुजारीं.

India Daily
Credit: Social Media
mithun

काम की तलाश में दर-दर भटके

    मिथुन ने बताया कि वह कई बार भूखे रहे और काम की तलाश में दर-दर भटके.

India Daily
Credit: Social Media
mithun_(9)

'सुरक्षा' से रातोंरात स्टार बने थे एक्टर

    1979 में आई फिल्म 'सुरक्षा' ने मिथुन चक्रवर्ती को रातोंरात स्टार बना दिया.

India Daily
Credit: Social Media
More Stories