'Mission Impossible 8' के टॉम क्रूज के पास कितना पैसा है? जानें नेटवर्थ
Antima Pal
2025/05/17 17:42:14 IST
भारत में आज रिलीज हुई 'मिशन इम्पॉसिबल: द फाइनल रेकनिंग'
इस फिल्म में टॉम एक बार फिर इथन हंट के किरदार में धमाल मचा रहे हैं.
Credit: Social Media टॉम क्रूज के पास कितना पैसा है?
लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस एक्शन हीरो की कुल संपत्ति कितनी है?
Credit: Social Mediaनेटवर्थ पर डालते हैं एक नजर
आइए टॉम क्रूज की नेटवर्थ पर एक नजर डालते हैं.
Credit: Social Mediaनेटवर्थ जान लगेगा झटका
2025 तक टॉम क्रूज की नेटवर्थ करीब 600 मिलियन डॉलर (लगभग 5000 करोड़ रुपये) होने का अनुमान है.
Credit: Social Mediaयहां से भी करते हैं मोटी कमाई
उनकी कमाई का जरिया उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्में, प्रोडक्शन डील्स और रियल एस्टेट निवेश हैं.
Credit: Social Mediaइन फिल्मों ने किया सबसे ज्यादा कलेक्शन
टॉम ने 'टॉप गन', 'मिशन इम्पॉसिबल' सीरीज और 'जैरी मग्वायर' जैसी फिल्मों से दुनियाभर में 11.5 बिलियन डॉलर से ज्यादा का कलेक्शन किया है.
Credit: Social Media'टॉप गन: मावरिक' ने की सबसे तगड़ी कमाई
उनकी फिल्म 'टॉप गन: मावरिक' ने 2022 में 1.5 बिलियन डॉलर कमाए, जो उनकी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है.
Credit: Social Mediaस्मार्ट डील्स से आता है कमाई का बड़ा हिस्सा
टॉम की कमाई का बड़ा हिस्सा उनकी स्मार्ट डील्स से आता है.
Credit: Social Media'मिशन इम्पॉसिबल 8' से भी होगा एक्टर को तगड़ा मुनाफा
'मिशन इम्पॉसिबल 8' के लिए भी उनकी कमाई 20 मिलियन डॉलर से ज्यादा होने की उम्मीद है.
Credit: Social Media