बैकलेस ड्रेस, कर्वी फिगर... मलाइका अरोड़ा ने बिकिनी में ढाया कहर
Babli Rautela
2025/06/02 14:58:34 IST
मलाइका अरोड़ा
मलाइका अरोड़ा ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर गोवा छुट्टियों की शानदार तस्वीरें साझा कीं, जो ग्लैमर और मस्ती से भरी हैं.
Credit: Instagramदोस्तों के साथ क्वालिटी टाइम
मलाइका ने अपने करीबी दोस्तों सुवीर सरन और गौरव बत्रा के साथ गोवा में यादगार पल बिताए.
Credit: Instagramरेड ड्रेस में स्टनिंग लुक
पूलसाइड पर मलाइका ने सेक्सी रेड स्लिप ड्रेस में पोज देकर सभी का ध्यान खींचा.
Credit: Instagramयोग के साथ फिटनेस का जलवा
मलाइका को गोवा में योग आसन करते देखा गया, जो उनकी फिटनेस के प्रति समर्पण को दर्शाता है.
Credit: Instagramबिकिनी में सिजलिंग अवतार
मलाइका ने एनिमल प्रिंट बिकिनी में अपनी टोन्ड फिजिक फ्लॉन्ट कर तापमान बढ़ा दिया.
Credit: Instagramलिनन आउटफिट में स्वैग
हवादार सफेद लिनन शर्ट और पैंट में मलाइका ने वाइब्रेंट बिकिनी टॉप के साथ स्टाइल का तड़का लगाया.
Credit: Instagramगोवा की वाइब्स का जादू
मलाइका की तस्वीरें गोवा की रिलैक्सिंग और ग्लैमरस वाइब्स को बखूबी दर्शाती हैं.
Credit: Instagramतारीफों का सिलसिला
इंस्टाग्राम पर फैंस ने मलाइका के बोल्ड और फिट लुक की जमकर तारीफ की.
Credit: Instagram