India Daily Webstory

कपिल, सलमान से पहले ये लोग भी रह चुके हैं लॉरेंस बिश्नोई के टारगेट


Babli Rautela
Babli Rautela
2025/08/08 11:50:20 IST
Lawrence_Bishnoi_(4)

कपिल शर्मा के कैफे पर फिर हमला

    कनाडा के सरे में कपिल शर्मा के कैफे पर एक महीने में दूसरी बार 6 राउंड फायरिंग हुई.

India Daily
Credit: Social Media
Lawrence_Bishnoi_(3)

सलमान खान

    1998 के काले हिरण शिकार मामले के बाद से सलमान खान बिश्नोई गैंग के निशाने पर हैं. गैंग ने कई बार उनके खिलाफ हमले की कोशिश की, जिसमें 2024 में उनके घर के बाहर फायरिंग भी शामिल है.

India Daily
Credit: Social Media
Lawrence_Bishnoi_(1)

खालिस्तानी आतंकी

    लॉरेंस की हिट लिस्ट में खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम जैसे बड़े नाम शामिल हैं, जो अमेरिका, दुबई और पाकिस्तान में सक्रिय हैं.

India Daily
Credit: Social Media
Lawrence_Bishnoi_(2)

कनाडा और ऑस्ट्रेलिया में छिपे दुश्मन

    कनाडा में अर्श डल्ला, ऑस्ट्रेलिया में शगुनप्रीत और आर्मेनिया में लकी पटियाल जैसे गैंगस्टर भी बिश्नोई के टारगेट हैं, जो उसके विरोधी गिरोहों से जुड़े हैं.

India Daily
Credit: Social Media
Lawrence_Bishnoi

जेल में बंद गैंगस्टर भी निशाने पर

    गुरुग्राम जेल में बंद कौशल चौधरी और पंजाब जेल में बंद जग्गू भगवानपुरिया को भी लॉरेंस ने अपनी हिट लिस्ट में शामिल किया है, जो उसके गैंग के कट्टर दुश्मन हैं.

India Daily
Credit: Social Media
Lawrence_Bishnoi_(7)

लॉरेंस के खतरनाक शूटरों की फौज

    2025 के लिए गैंग ने जग्गा धुरकोट, वीरेंद्र चारण, अमरजीत बिश्नोई, नोनी राणा, महेंद्र सहाडन, राहुल रिदाऊ और महेंद्र मेघवंशी जैसे शार्पशूटरों को बड़े टारगेट सौंपे हैं.

India Daily
Credit: Social Media
Lawrence_Bishnoi_(6)

गैंग का अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क

    लॉरेंस बिश्नोई का गैंग 700 से अधिक शूटरों के साथ 6 देशों में फैला है. यह गैंग खालिस्तानी आतंकियों और स्थानीय गैंगस्टरों के साथ मिलकर अपराध को अंजाम देता है.

India Daily
Credit: Social Media
More Stories