कपिल, सलमान से पहले ये लोग भी रह चुके हैं लॉरेंस बिश्नोई के टारगेट


Babli Rautela
08 Aug 2025

कपिल शर्मा के कैफे पर फिर हमला

    कनाडा के सरे में कपिल शर्मा के कैफे पर एक महीने में दूसरी बार 6 राउंड फायरिंग हुई.

सलमान खान

    1998 के काले हिरण शिकार मामले के बाद से सलमान खान बिश्नोई गैंग के निशाने पर हैं. गैंग ने कई बार उनके खिलाफ हमले की कोशिश की, जिसमें 2024 में उनके घर के बाहर फायरिंग भी शामिल है.

खालिस्तानी आतंकी

    लॉरेंस की हिट लिस्ट में खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम जैसे बड़े नाम शामिल हैं, जो अमेरिका, दुबई और पाकिस्तान में सक्रिय हैं.

कनाडा और ऑस्ट्रेलिया में छिपे दुश्मन

    कनाडा में अर्श डल्ला, ऑस्ट्रेलिया में शगुनप्रीत और आर्मेनिया में लकी पटियाल जैसे गैंगस्टर भी बिश्नोई के टारगेट हैं, जो उसके विरोधी गिरोहों से जुड़े हैं.

जेल में बंद गैंगस्टर भी निशाने पर

    गुरुग्राम जेल में बंद कौशल चौधरी और पंजाब जेल में बंद जग्गू भगवानपुरिया को भी लॉरेंस ने अपनी हिट लिस्ट में शामिल किया है, जो उसके गैंग के कट्टर दुश्मन हैं.

लॉरेंस के खतरनाक शूटरों की फौज

    2025 के लिए गैंग ने जग्गा धुरकोट, वीरेंद्र चारण, अमरजीत बिश्नोई, नोनी राणा, महेंद्र सहाडन, राहुल रिदाऊ और महेंद्र मेघवंशी जैसे शार्पशूटरों को बड़े टारगेट सौंपे हैं.

गैंग का अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क

    लॉरेंस बिश्नोई का गैंग 700 से अधिक शूटरों के साथ 6 देशों में फैला है. यह गैंग खालिस्तानी आतंकियों और स्थानीय गैंगस्टरों के साथ मिलकर अपराध को अंजाम देता है.

More Stories