कनाडा के सरे में कपिल शर्मा के कैफे पर एक महीने में दूसरी बार 6 राउंड फायरिंग हुई.
Credit: Social Media
सलमान खान
1998 के काले हिरण शिकार मामले के बाद से सलमान खान बिश्नोई गैंग के निशाने पर हैं. गैंग ने कई बार उनके खिलाफ हमले की कोशिश की, जिसमें 2024 में उनके घर के बाहर फायरिंग भी शामिल है.
Credit: Social Media
खालिस्तानी आतंकी
लॉरेंस की हिट लिस्ट में खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम जैसे बड़े नाम शामिल हैं, जो अमेरिका, दुबई और पाकिस्तान में सक्रिय हैं.
Credit: Social Media
कनाडा और ऑस्ट्रेलिया में छिपे दुश्मन
कनाडा में अर्श डल्ला, ऑस्ट्रेलिया में शगुनप्रीत और आर्मेनिया में लकी पटियाल जैसे गैंगस्टर भी बिश्नोई के टारगेट हैं, जो उसके विरोधी गिरोहों से जुड़े हैं.
Credit: Social Media
जेल में बंद गैंगस्टर भी निशाने पर
गुरुग्राम जेल में बंद कौशल चौधरी और पंजाब जेल में बंद जग्गू भगवानपुरिया को भी लॉरेंस ने अपनी हिट लिस्ट में शामिल किया है, जो उसके गैंग के कट्टर दुश्मन हैं.
Credit: Social Media
लॉरेंस के खतरनाक शूटरों की फौज
2025 के लिए गैंग ने जग्गा धुरकोट, वीरेंद्र चारण, अमरजीत बिश्नोई, नोनी राणा, महेंद्र सहाडन, राहुल रिदाऊ और महेंद्र मेघवंशी जैसे शार्पशूटरों को बड़े टारगेट सौंपे हैं.
Credit: Social Media
गैंग का अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क
लॉरेंस बिश्नोई का गैंग 700 से अधिक शूटरों के साथ 6 देशों में फैला है. यह गैंग खालिस्तानी आतंकियों और स्थानीय गैंगस्टरों के साथ मिलकर अपराध को अंजाम देता है.