India Daily Webstory

कौन हैं कृति सनोन के 'बॉयफ्रेंड'? खुल्लम-खुल्ला शेयर की फोटो


Babli Rautela
Babli Rautela
2025/07/16 09:29:59 IST
Kabir_Bahia_(8)

कृति सनोन और कबीर बहिया

    कृति सनोन और कबीर बहिया की डेटिंग की अफवाहें सोशल मीडिया पर तैर रही हैं. दोनों ने भले ही इस पर चुप्पी साध रखी हो, लेकिन इंस्टाग्राम पर उनके पोस्ट्स चर्चा का विषय बने हुए हैं.

India Daily
Credit: Instagram
Kabir_Bahia_(1)

ब्रिटिश बिजनेसमैन कबीर बहिया

    नवंबर 1999 में जन्मे कबीर बहिया एक युवा ब्रिटिश बिजनेसमैन हैं, जिन्होंने इंग्लैंड के प्रतिष्ठित बोर्डिंग स्कूल से शिक्षा प्राप्त की है.

India Daily
Credit: Instagram
Kabir_Bahia_(2)

वर्ल्डवाइड एविएशन के फाउंडर

    कबीर ने वर्ल्डवाइड एविएशन एंड टूरिज्म लिमिटेड की स्थापना की है, जो उनकी व्यावसायिक कुशलता को दर्शाता है.

India Daily
Credit: Instagram
Kabir_Bahia

नेटवर्थ

    कबीर, साउथॉल ट्रैवल के मालिक कुलजिंदर बहिया के बेटे हैं, जिनके परिवार की संपत्ति 2019 में 427 मिलियन पाउंड आंकी गई थी.

India Daily
Credit: Instagram
Kabir_Bahia_(9)

कृति से उम्र का अंतर

    1990 में जन्मी कृति सनोन, कबीर से नौ साल बड़ी हैं, जो इन अफवाहों को और दिलचस्प बनाता है.

India Daily
Credit: Instagram
Kabir_Bahia_(7)

क्रिकेट जगत से नजदीकी

    कबीर का क्रिकेट की दुनिया से गहरा जुड़ाव है, और वे अक्सर भारतीय क्रिकेट सितारों के साथ दिखाई देते हैं.

India Daily
Credit: Instagram
Kabir_Bahia_(6)

एमएस धोनी और साक्षी

    2024 में एमएस धोनी और साक्षी के साथ नए साल का जश्न हो या 2023 में हार्दिक पांड्या की शादी, कबीर सेलिब्रिटी आयोजनों में छाए रहते हैं.

India Daily
Credit: Instagram
Kabir_Bahia_(4)

सोशल मीडिया पर चर्चा

    कबीर और कृति की तस्वीरें और पोस्ट्स फैंस के बीच उत्सुकता का कारण बन रहे हैं, जिससे उनकी निजी जिंदगी सुर्खियों में है.

India Daily
Credit: Instagram
More Stories