India Daily Webstory

किसे डेट कर रही है कपूर खानदान की लाडली? खुली पोल


Babli Rautela
Babli Rautela
2024/10/31 10:12:39 IST
खुशी कपूर-जान्हवी कपूर

खुशी कपूर-जान्हवी कपूर

    श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर इस समय अपनी बहन, जान्हवी कपूर के साथ बीच वेकेशन पर हैं.

India Daily
Credit: Instagram
छुट्टियां मनाने निकलीं बहनें

छुट्टियां मनाने निकलीं बहनें

    दोनों बहने अपने बॉयफ्रेंड वेदांग रैना और शिखर पहारिया के साथ छुट्टियां मनाने गई हुई हैं.

India Daily
Credit: Instagram
चॉकलेट आइसक्रीम

चॉकलेट आइसक्रीम

    द आर्चीज से डेब्यू करने वाली खुशी कपूर को चॉकलेट आइसक्रीम का लुत्फ उठाते हुए देखा जा सकता है

Credit: Instagram

कवर-अप मैक्सी ड्रेस में खुशी

    ब्रांड मिस्ट्रेस रॉक्स की लाल रंग की कवर-अप मैक्सी ड्रेस में खुशी कपूर बेहद हॉट लग रही थीं

Credit: Instagram

पेंटिंग में करवाया पोट्रेट

    एक्ट्रेस की शेयर की गई तस्वीरों में एक पेंटिंग है जिसमें उन्हें, वेदांग, जान्हवी और शिखर की पोट्रेट तस्वीरों को देखा जा सकता है.

Credit: Instagram

खुशी कपूर की टोन्ड बॉडी

    खुशी कपूर ने अपनी टोन्ड बॉडी को फ्लॉन्ट करते हुए छोटी बिकिनी टॉप के साथ एक क्रोकेट श्रग पहना था.

Credit: Instagram

बिकिनी टॉप में खुशी

    खुशी कपूर ने एक काले रंग की बिकिनी टॉप पहना था, जिसमें एक क्रिस-क्रॉस नेक डिटेलिंग थी जिसे उन्होंने चैनल चश्मे के साथ पेयर किया था

Credit: Instagram

जुनैद खान के साथ आएंगी नजर

    खुशी कपूर, आमिर खान के बेटे जुनैद खान के साथ एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म में दिखाई देंगी, जो फरवरी 2025 में रिलीज होने वाली है

Credit: Instagram
More Stories