किसे डेट कर रही है कपूर खानदान की लाडली? खुली पोल
Babli Rautela
2024/10/31 10:12:39 IST
खुशी कपूर-जान्हवी कपूर
श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर इस समय अपनी बहन, जान्हवी कपूर के साथ बीच वेकेशन पर हैं.
Credit: Instagramछुट्टियां मनाने निकलीं बहनें
दोनों बहने अपने बॉयफ्रेंड वेदांग रैना और शिखर पहारिया के साथ छुट्टियां मनाने गई हुई हैं.
Credit: Instagramचॉकलेट आइसक्रीम
द आर्चीज से डेब्यू करने वाली खुशी कपूर को चॉकलेट आइसक्रीम का लुत्फ उठाते हुए देखा जा सकता है
Credit: Instagramकवर-अप मैक्सी ड्रेस में खुशी
ब्रांड मिस्ट्रेस रॉक्स की लाल रंग की कवर-अप मैक्सी ड्रेस में खुशी कपूर बेहद हॉट लग रही थीं
Credit: Instagramपेंटिंग में करवाया पोट्रेट
एक्ट्रेस की शेयर की गई तस्वीरों में एक पेंटिंग है जिसमें उन्हें, वेदांग, जान्हवी और शिखर की पोट्रेट तस्वीरों को देखा जा सकता है.
Credit: Instagramखुशी कपूर की टोन्ड बॉडी
खुशी कपूर ने अपनी टोन्ड बॉडी को फ्लॉन्ट करते हुए छोटी बिकिनी टॉप के साथ एक क्रोकेट श्रग पहना था.
Credit: Instagramबिकिनी टॉप में खुशी
खुशी कपूर ने एक काले रंग की बिकिनी टॉप पहना था, जिसमें एक क्रिस-क्रॉस नेक डिटेलिंग थी जिसे उन्होंने चैनल चश्मे के साथ पेयर किया था
Credit: Instagramजुनैद खान के साथ आएंगी नजर
खुशी कपूर, आमिर खान के बेटे जुनैद खान के साथ एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म में दिखाई देंगी, जो फरवरी 2025 में रिलीज होने वाली है
Credit: Instagram