
कनाडा में कपिल शर्मा के आलीशान कैफे की तस्वीरें उड़ा देंगी होश
Antima Pal
2025/07/10 19:30:58 IST

कैफे पर हुई गोलीबारी
लेकिन उद्घाटन के कुछ ही दिनों बाद ही कैफे पर हुई गोलीबारी की घटना ने सभी को चौंका दिया.
Credit: social media
कैप्स कैफे का इंटीरियर है बेहद शानदार
ऐसे में आपको बता दें कि कपिल शर्मा का कैप्स कैफे का इंटीरियर किसी सपनों की दुनिया सा है.
Credit: social media
अंदर से कैफे को दिया पिंक कलर टच
हल्के गुलाबी और सफेद रंग की दीवारें, क्रिस्टल झूमर, मखमली गुलाबी कुर्सियां और फूलों की सजावट इसे बेहद आकर्षक बनाती हैं.
Credit: social media
कैफे की खूबसूरती लोगों को पागल कर रही
प्रवेश द्वार पर फूलों का आर्च और सुनहरे रंग के टेबल इसकी शान बढ़ाते हैं.
Credit: social media
कैफे के मेन्यू में लाजवाब रखी डिश
मेन्यू में भारतीय और आधुनिक स्वाद का मिश्रण है, जिसमें गुर वाली चाय से लेकर माचा लट्टे तक शामिल हैं.
Credit: social media
ड्रीम प्लेस की तरह लगेगा कैफे
नींबू-पिस्ता केक, चॉकलेट ब्राउनी, और नट्स-क्रैनबेरी कुकीज जैसे डेजर्ट्स ग्राहकों को लुभा रहे हैं.
Credit: social media
कपिल के फैंस के बीच मशहूर हुआ कैफे
कैफे का पता, 8496 120 स्ट्रीट, सरे, अब स्थानीय लोगों और कपिल के फैंस के बीच मशहूर हो चुका है.
Credit: social media
लॉन्च के दौरान कैफे में दिखी थी भारी भीड़
सॉफ्ट लॉन्च के दौरान कैफे में भारी भीड़ देखी गई और इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीरों ने इसे और लोकप्रिय बना दिया.
Credit: social media