ओपनिंग डे पर 'जॉली एलएलबी 3' ने की छप्परफाड़ कमाई
Antima Pal
2025/09/19 18:45:34 IST
19 सितंबर को हुई रिलीज
अदालती ड्रामा और ब्लैक कॉमेडी से भरपूर यह फिल्म 19 सितंबर को सिनेमाघरों में उतरी.
Credit: social mediaअभी तक हुई इतनी कमाई
इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर भारत में नेट 5.39 करोड़ रुपये कमा लिए.
Credit: social mediaअभी भी अपडेट हो रहा डाटा
यह आंकड़ा लाइव डेटा पर आधारित है, जो अभी भी अपडेट हो रहा है.
Credit: social mediaछप्पर फाड़ कमाई करेगी फिल्म
लेकिन शुरुआती संकेत साफ बता रहे हैं कि फिल्म ने छप्पर फाड़ कमाई का रिकॉर्ड तोड़ने की दिशा में मजबूत कदम रखा है.
Credit: social mediaजॉली सीरीज का जादू बिखेरा
फिल्म के निर्देशक सुभाष कपूर ने एक बार फिर जॉली सीरीज का जादू बिखेरा है.
Credit: social mediaअक्षय कुमार और अरशद वारसी ने जमाया रंग
इस बार दोनों जॉली यानी अक्षय कुमार और अरशद वारसी स्क्रीन पर साथ नजर आ रहे हैं.
Credit: social mediaहुमा कुरैशी, अमृता राव भी आई नजर
हुमा कुरैशी, अमृता राव, सौरभ शुक्ला और गजराज राव जैसे दिग्गज कलाकारों ने भी फिल्म को निखारा है.
Credit: social mediaजज त्रिपाठी के रोल में जंचे सौरभ शुक्ला
सौरभ शुक्ला एक बार फिर जज त्रिपाठी के रोल में धमाल मचा रहे हैं.
Credit: social mediaभ्रष्टाचार के खिलाफ होगी अदालत में जंग
कहानी एक साहसी वकील के इर्द-गिर्द घूमती है, जो भ्रष्टाचार के खिलाफ अदालत में जंग लड़ता है.
Credit: social media