जनवरी के आखिरी दिनों में मिलेगा एंटरटेनमेंट का डबल डोज
Babli Rautela
2025/01/27 11:20:21 IST
द स्टोरीटेलर
द स्टोरीटेलर महान फिल्म निर्माता सत्यजीत रे की बंगाली शॉर्ट स्टोरी पर बेस्ड है. द स्टोरीटेलर डिज्नी+हॉटस्टार पर 28 जनवरी से स्ट्रीम होगी.
Credit: Instagramक्वीर
क्वीर 31 जनवरी को MUBI पर रिलीज हो रही है. ये 1950 में सेट की गई है. इसकी कहानी मेक्सिको सिटी में प्रवासी के रूप में रहने वाले एक अमेरिकी विलियम ली के इर्द गिर्द घूमती है.
Credit: Instagramआइडेंटिटी
एंटरटेनिंग मलयालम थ्रिलर, आइडेंटिटी, एक पुलिस वाले और एक स्केच कलाकार के इर्द-गिर्द घूमती है जो एक किलर को पकड़ने के लिए फोर्स में शामिल हो जाते हैं. आइडेंटिटी जी5 पर 31 जनवरी को रिलीज हो रही है.
Credit: Instagramयोर फ्रेंडली नेबरहुड स्पाइडर-मैन
फ्रेश एनिमेटेड सीरीज, योर फ्रेंडली नेबरहुड स्पाइडर-मैन एक यंग पीटर पार्कर की कहानी है जो कॉमिक बुक-स्टाइल में है. ये 29 जनवरी को डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज होने के लिए तैयार है.
Credit: Instagramसेलिब्रिटी मास्टरशेफ
सेलिब्रिटी मास्टरशेफ का पहला एपिसोड 2 जनवरी को रात 8 बजे से सोनी लीव पर टेलीकास्ट होगा. ये शो हफ्ते में पांच दिन यानी सोमवार से शुक्रवार तक आएगा.
Credit: Instagramद सीक्रेट ऑफ द शिलेडर्स
31 जनवरी को, डिज्नी+ हॉटस्टार पर द सीक्रेट ऑफ द शिलेडर्स रिलीज हो रही है. ये एक गुप्त समाज पर आधारित एक ऐतिहासिक ड्रामा है जो छत्रपति शिवाजी महाराज से जुड़े एक छिपे हुए खजाने को उजागर करता है.
Credit: Instagramपुष्पा 2
ओटीटी पर पुष्पा 2 की रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. रोमांचक एक्शन से भरपूर ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर 29 जनवरी को या उसके बाद रिलीज हो सकती है.
Credit: Instagram