India Daily Webstory

'5 किलो ज्यादा वजन है..' जब हुमा कुरैशी को मिली सर्जरी की सलाह


Srishti Srivastava
Srishti Srivastava
2023/07/11 11:57:12 IST

शरीर पर कॉमेंट

    हुमा ने बताया कि कैसे मैग्जीन के कवर पर उनके शरीर के बारे में टिप्णणी की गई.

India Daily

सर्जरी की सलाह

    हुमा ने इंटरव्यू में कहा, लोग अक्सर मेरे वजन को कम करने या लिपोसक्शन सर्जरी कराने की सलाह देते थे.

India Daily

'5 किलो वजन ज्यादा है'

    इतना ही नहीं, एक फिल्म क्रिटिक ने कहा था कि हुमा का चेहरा बेहद खूबसूरत है लेकिन मेनस्ट्रीम एक्ट्रेस बनने के लिए उनका वजन 5 किलो ज्यादा है.

India Daily

रो पड़ी हुमा

    हुमा ने बताया कि इस तरह के रिव्यूज पढ़ने के बाद उन्हें बेहद दुख होता था और वह रो पड़ती थीं.

India Daily

कम फीस

    हुमा कुरैशी के अनुसार 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' में उन्हें सिर्फ 75 हजार रुपये दिए गए थे. इसके अलावा उन्हें कोई स्पेशल ट्रीटमेंट भी नहीं दिया गया.

India Daily

हुमा का डेब्यू

    हुमा अपनी डेब्यू फिल्म में ही लीड रोल प्ले कर रही थी. होर्डिंग्स पर उनकी फोटो भी थी. लेकिन फीस के मामले में एक टीस रह गई.

India Daily

रिजेक्शन का सामना

    हुमा ने फिल्म 'डबल एक्सल' के प्रमोशन के दौरान भी बताया था कि वजन के कारण उन्हें कई बार रिजेक्ट कर दिया गया था.

India Daily

36 साल की हुमा

    36 साल की हुमा कुरैशी ने फिल्मी दुनिया में काफी मेहनत से नाम बनाया है. इन दिनों वह 'तरला' फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं.

India Daily
More Stories