'5 किलो ज्यादा वजन है..' जब हुमा कुरैशी को मिली सर्जरी की सलाह
Srishti Srivastava
2023/07/11 11:57:12 IST
शरीर पर कॉमेंट
हुमा ने बताया कि कैसे मैग्जीन के कवर पर उनके शरीर के बारे में टिप्णणी की गई.
सर्जरी की सलाह
हुमा ने इंटरव्यू में कहा, लोग अक्सर मेरे वजन को कम करने या लिपोसक्शन सर्जरी कराने की सलाह देते थे.
'5 किलो वजन ज्यादा है'
इतना ही नहीं, एक फिल्म क्रिटिक ने कहा था कि हुमा का चेहरा बेहद खूबसूरत है लेकिन मेनस्ट्रीम एक्ट्रेस बनने के लिए उनका वजन 5 किलो ज्यादा है.
रो पड़ी हुमा
हुमा ने बताया कि इस तरह के रिव्यूज पढ़ने के बाद उन्हें बेहद दुख होता था और वह रो पड़ती थीं.
कम फीस
हुमा कुरैशी के अनुसार 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' में उन्हें सिर्फ 75 हजार रुपये दिए गए थे. इसके अलावा उन्हें कोई स्पेशल ट्रीटमेंट भी नहीं दिया गया.
हुमा का डेब्यू
हुमा अपनी डेब्यू फिल्म में ही लीड रोल प्ले कर रही थी. होर्डिंग्स पर उनकी फोटो भी थी. लेकिन फीस के मामले में एक टीस रह गई.
रिजेक्शन का सामना
हुमा ने फिल्म 'डबल एक्सल' के प्रमोशन के दौरान भी बताया था कि वजन के कारण उन्हें कई बार रिजेक्ट कर दिया गया था.
36 साल की हुमा
36 साल की हुमा कुरैशी ने फिल्मी दुनिया में काफी मेहनत से नाम बनाया है. इन दिनों वह 'तरला' फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं.