राम आएंगे गाने ने किया मालामाल! स्वाति मिश्रा ने खुद बताया कितनी हुई कमाई
Sagar Bhardwaj
16 Jan 2024
वायरल हुआ स्वाति का गाना
स्वाति मिश्रा की आवाज में राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी भजन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
जमकर रील बना रहे लोग
लोग इस गाने पर जमकर वीडियो बना रहे हैं.
पीएम ने भी की थी तारीफ
स्वाति मिश्रा ने तीन महीने पहले इस भजन को गया था. पीएम मोदी ने इस गाने को ट्वीट करते हुए स्वाति की जमकर तारीफ की थी.
अब तक करोड़ों बार देखा गया गाना
बिहार की रहने वाली स्वाति का यह वीडियो अब तक 10 हजार से अधिक बार रीट्वीट किया गया है और करोड़ों बार देखा जा चुका है. यूट्यूब पर उनके इस वीडियो को लगभग 6.5 करोड़ व्यूज मिल चुके हैं.
क्लासिकल सिंगिंग करती हैं स्वाति
बता दें कि स्वाति ने क्लासिकल सिंगिंग सीखी है, इसके अलावा वह रील्स बनाने की भी शौकीन हैं.
इस भजन से कितनी हुई कमाई
स्वाति से एक इंटरव्यू में पूछा गया कि लोग कहते हैं कि इस भजन ने आपको करोड़पति बना दिया. इस बात में कितनी सच्चाई है?
क्या बोलीं स्वाति
इस पर स्वाति ने कहा कि करोड़पति तो नहीं बनाया है लेकिन हो सकता है कि भविष्य में बना दे.
लखपति बन गईं स्वाति
स्वाति ने आगे करोड़पति नहीं उससे एक स्टेप नीचे आ सकते हो. शायद स्वाति लखपति बनने की बात कर रही थीं.
कमाई से खरीदी चमचमाती कार
पिछले साल जुलाई में स्वाति ने अपनी कमाई से एक कार भी खरीदी थी. उन्होंने इंस्टा पर इसकी तस्वीर भी शेयर की थी.