हीरामंडी नहीं देश की इन तवायफों का कर्जदार है हिंदुस्तान!
India Daily Live
2024/05/10 10:20:40 IST
‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’
‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ 1 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है.
Credit: Social Mediaवेश्याओं की कहानी
यह सीरीजआजादी से पहले लाहौर के हीरामंडी इलाके की वेश्याओं की कहानी है.
Credit: Social Mediaसुपरहिट फिल्में
इससे पहले भंसाली वेश्याओं की जिंदगी पर कई फिल्में बना चुके हैं जो कि देवदास, गंगूबाई काठियावाड़ी जैसी सुपरहिट हैं
Credit: Social Media आजादी के लिए भी संघर्ष
हीरामंडी की तवायफें जो कि सिर्फ जिस्म का धंधा नहीं बल्कि आजादी के लिए भी संघर्ष करती थीं.
Credit: Social Mediaआजाद कराने की भूख
इनके अंदर भी देश को आजाद कराने के लिए एक भूख थी जो कि साफ दिखता है.
Credit: Social Mediaहिंदुस्तान के बलिदान
आज हम आपको कुछ ऐसी तवायफों के बारे में बताएंगे जिन्होंने हिंदुस्तान के लिए काफी कुछ किया.
Credit: Social Mediaबेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड
नरगिस पहली ऐसी अदाकारा है जिन्हें पद्मश्री मिला था. नरगिस राज्यसभा में मनोनीत होने वाली पहली अदाकारा बनीं. इसके अलावा,नरगिस को कार्लोवी वेरी इंटरनेशनल फेस्टिवल में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला.
Credit: Social Mediaजद्दन बाई
नरगिस की मां जद्दन बाई जो कि मशहूर तवायफ थीं और इसके साथ ही यह देश की पहली महिला संगीतकार भी थीं.
Credit: Social Media