बेस्टफ्रेंड हैं बॉलीवुड के ये सितारें, एक-दूसरे पर छिड़कते हैं जान


Babli Rautela
2025/08/03 12:34:10 IST

सुहाना, अनन्या और शनाया

    सुहाना खान, अनन्या पांडे और शनाया कपूर की दोस्ती की मस्ती सोशल मीडिया पर अक्सर देखने को मिलती है.

Credit: Instagram

कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा

    कैटरीना और अनुष्का ने यह साबित किया कि टॉप एक्ट्रेसेस भी गहरी सहेलियां हो सकती हैं. उनकी दोस्ती अब बहनापे में बदल चुकी है.

Credit: Instagram

दिशा पाटनी और मौनी रॉय

    दिशा और मौनी की दोस्ती इतनी गहरी है कि दोनों को साथ में वेकेशन और आउटिंग्स पर देखकर लगता है कि वे सगी बहनें हैं.

Credit: Instagram

करण जौहर और काजोल

    करण और काजोल की दोस्ती सालों पुरानी है. उनकी बॉन्डिंग आज भी उतनी ही खास और मजबूत है.

Credit: Instagram

शाहरुख खान और फराह खान

    शाहरुख और फराह की जोड़ी ने कई सुपरहिट फिल्में दीं. भले ही उनके बीच कुछ समय के लिए अनबन हुई, लेकिन आज उनकी दोस्ती पहले जैसी ही मजबूत है.

Credit: Instagram

फरहान अख्तर और ऋतिक रोशन

    फरहान और ऋतिक की दोस्ती बचपन से शुरू हुई और आज भी उतनी ही गहरी है, जो बॉलीवुड में एक मिसाल है.

Credit: Instagram

अजय देवगन और रोहित शेट्टी

    अजय और रोहित की दोस्ती और प्रोफेशनल बॉन्डिंग ने कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं. उतार-चढ़ाव के बावजूद उनकी दोस्ती आज भी कायम है.

Credit: Instagram

बॉलीवुड की दोस्ती का जश्न

    इन सितारों की दोस्ती हमें सिखाती है कि सच्ची यारी समय और हालात से परे होती है. फ्रेंडशिप डे पर इनकी मिसालें हर किसी को प्रेरित करती हैं.

Credit: Instagram
More Stories