
गलती से भी न देखें नयनतारा की ये फिल्में, ठनक जाएगा माथा
Babli Rautela
2025/06/29 15:08:14 IST

एक्शन में चूकी ‘आदिपुरुष’
नयनतारा की यह एक्शन फिल्म दर्शकों को बिल्कुल रास नहीं आई. भारी बजट के बावजूद यह बॉक्स ऑफिस पर फीकी रही.
Credit: Pinterest
योगी: ड्रामा बेकार
‘योगी’ एक ड्रामाटिक कहानी थी, लेकिन इसे दर्शकों और समीक्षकों का साथ नहीं मिला. फिल्म बुरी तरह पिट गई.
Credit: Pinterest
सैल्यूट की असफलता
सेना की पृष्ठभूमि पर बनी ‘सैल्यूट’ में नयनतारा का किरदार मजबूत था, लेकिन कहानी कमजोर होने से यह फ्लॉप रही.
Credit: Pinterestअंजनेयुलु: रोमांच का अभाव
‘अंजनेयुलु’ में रोमांच की कोशिश की गई, लेकिन दर्शकों को यह बिल्कुल पसंद नहीं आई और फिल्म असफल रही.
Credit: Pinterestग्रीकु वीरुडु: सितारों का जादू फीका
शानदार स्टारकास्ट के बावजूद ‘ग्रीकु वीरुडु’ दर्शकों को लुभाने में नाकाम रही. यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर धराशायी हो गई.
Credit: Pinterestऐरा: डबल रोल, कमजोर स्क्रिप्ट
‘ऐरा’ में नयनतारा ने डबल रोल निभाया, लेकिन हॉरर-ड्रामा की कमजोर स्क्रिप्ट को आलोचकों ने खारिज कर दिया.
Credit: Pinterestकोलाइयुथिर कालम: विवादों में घिरी
रिलीज से पहले ‘कोलाइयुथिर कालम’ चर्चा में थी, लेकिन कमजोर कहानी के कारण यह दर्शकों को बांध नहीं सकी.
Credit: Pinterestनयनतारा का स्टारडम
नयनतारा ने जवान और अन्नतम्मा जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं, लेकिन इन फ्लॉप्स ने साबित किया कि हर बार किस्मत साथ नहीं देती.
Credit: Pinterest