दीपिका कक्कड़ की ननद के घर गूंजी किलकारी, मां बनीं सबा इब्राहिम
Antima Pal
2025/05/22 17:58:13 IST
सबा ने दिया बेटे को जन्म
सबा ने हाल ही में अपने पहले बच्चे, एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया है.
Credit: Social Mediaपरिवार और फैंस हुए खुश
इस खुशखबरी ने उनके परिवार और प्रशंसकों के बीच उत्साह की लहर दौड़ा दी है.
Credit: Social Mediaसोशल मीडिया के जरिए दी गुड न्यूज
सबा ने अपने यूट्यूब व्लॉग और सोशल मीडिया के जरिए इस खास पल को अपने फैंस के साथ शेयर किया.
Credit: social mediaशोएब इब्राहिम की बहन हैं सबा
सबा इब्राहिम टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम की बहन हैं.
Credit: Social Mediaगर्भपात के दर्द से गुजर चुकीं एक्ट्रेस
कुछ साल पहले सबा को गर्भपात का दर्द सहना पड़ा था.
Credit: Social Mediaपीसीओडी की समस्या से भी रही परेशान
इसके बाद वह पीसीओडी की समस्या से जूझ रही थीं.
Credit: Social Mediaइलाज के बाद बनीं मां
इसके बावजूद, उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और इलाज के बाद आखिरकार मां बन गईं.
Credit: social mediaबेटे का नाम नहीं हुआ अभी तय
सबा ने अपने व्लॉग में बताया कि उनके बेटे का नाम अभी तय नहीं हुआ है, लेकिन परिवार में खुशी का माहौल है.
Credit: Social Media