शादी के 24 साल बाद इस वजह से छीन गया था CID के'ACP प्रद्युमन' का प्यार


Antima Pal
21 Apr 2025

75 साल के हुए एक्टर

    शिवाजी साटम आज 75 साल के हो गए हैं.

पर्सनल लाइफ है दर्दभरी

    चलिए आज जन्मदिन के मौके पर एक्टर की पर्सनल लाइफ के बारे में जानते हैं.

बर्थडे पर जानते हैं एक्टर की पर्सनल लाइफ

    बता दें कि शिवाजी साटम की लव स्टोरी काफी दर्द भरी रही है.

कबड्डी टीम की कप्तान थीं एक्टर की पत्नी

    शिवाजी साटम की पत्नी अरुणा ईरानी महाराष्ट्र की कबड्डी टीम की कप्तान थीं.

एक्टर की हुई थी अरेंज मैरिज

    शिवाजी की अरुणा ईरानी संग अरेंज मैरिज हुई थी.

पत्नी को बहुत प्यार करते थे एक्टर

    शिवाजी साटम अपनी पत्नी को बहुत ज्यादा प्यार करते थे.

कैंसर की चपेट में आई थी एक्टर की पत्नी

    अरुणा और शिवाजी की शादी को 24 साल हो गए थे, लेकिन 24 साल बाद शिवाजी से उनका प्यार छीन गया क्योंकि उनकी पत्नी को कैंसर हो गया था.

कैंसर को नहीं दे पाई थी मात

    शिवाजी की पत्नी का इलाज 7 साल तक चला था लेकिन उनकी पत्नी इस बीमारी से बच नहीं पाई थी.

More Stories