Cannes 2025: 8वें दिन रेड कार्पेट पर इन सितारों ने दिखाया जलवा
Babli Rautela
2025/05/21 14:32:35 IST
स्कारलेट जोहानसन
स्कारलेट जोहानसन ने पेस्टल ब्लू प्राडा गाउन में रेड कार्पेट पर जादू बिखेरा, रेड लिपस्टिक के साथ रोमांटिक और बोल्ड लुक.
Credit: Social Mediaएल्सा होस्क
एल्सा होस्क ने अनास्तासिया जेडोरिना के स्ट्रैपलेस गाउन में रूचिंग और पंखों के साथ कोमलता का मिश्रण पेश किया.
Credit: Social Mediaजोडी फोस्टर
जोडी फोस्टर ने लोवे के सिल्वर साटन गाउन में मिनिमलिज्म दिखाया, शैल आकर्षण ने जोड़ा पंक का तड़का.
Credit: Social Mediaरिहाना का बेबी बंप स्टाइल
रिहाना ने हॉल्टर-नेक ब्लू गाउन में तीसरी गर्भावस्था का खुलासा किया, कट-आउट डिजाइन ने बटोरी सुर्खियां.
Credit: Social Mediaजान्हवी कपूर
जान्हवी कपूर ने तरुण तहिलियानी के ब्लश पिंक लहंगे में बनारसी शिल्प और आधुनिकता का अनूठा संगम दिखाया.
Credit: Social Mediaपेड्रो पास्कल
पेड्रो पास्कल ने अपने क्लासिक लुक से कान्स रेड कार्पेट पर इंटरनेट को मंत्रमुग्ध कर दिया.
Credit: Social Media