बॉबी देओल की इन फिल्मों ने की है छप्परफाड़ कमाई
Babli Rautela
2025/01/27 11:46:52 IST
बरसात
बरसात बॉबी देओल की डेब्यू फिल्म है. 8 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 33 करोड़ की कमाई की थी.
Credit: Social Mediaगुप्त
1997 में रिलीज हुई गुप्त 9 करोड़ के बजट में बनी फिल्म थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 33 करोड़ रुपये कमाए थे
Credit: Social Mediaसोल्जर
बॉबी देओल और प्रीति जिंटा स्टारर फिल्म सोल्जर 1998 में रिलीज हुई थी. 8 करोड़ की लागत में बनी इस फिल्म ने 37 करोड़ कमाएं थे.
Credit: Social Mediaबादल
बॉबी देओल की बादल सिनेमाघरों में साल 2000 में रिलीज हुई थी. 10 करोड़ की लागत में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 25 करोड़ की कमाई की थी.
Credit: Social Mediaयमला पगला दीवाना
यमला पगला दीवाना साल 2011 में रिलीज हुई थी. 28 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस प 88 करोड़ का कलेक्शन किया था.
Credit: Social Mediaहाउसफुल 4
हाउसफुल 4 को 175 करोड़ के बजट में बनाया गया था. मल्टीस्टारर इस फिलम ने बॉक्स ऑफिस पर 296 करोड़ की कमाई की थी.
Credit: Social Mediaएनिमल
एनिमल ने बॉक्स ऑफिस पर गदर काट दिया था. 100 करोड़ के बजट में बनी एनिमल ने बॉक्स ऑफिस पर 915 करोड़ का कलेक्शन किया था.
Credit: India Daily