Birthday Girl की ये फिल्में नहीं देखी तो क्या देखा
Babli Rautela
2025/08/01 15:14:12 IST
सीता रामम
मृणाल की 'सीता रामम' में सीता महालक्ष्मी का किरदार दिल को छू लेता है. यह प्रेम कहानी एमएक्स प्लेयर, अमेजन प्राइम वीडियो और जियो हॉटस्टार पर देखी जा सकती है.
Credit: Pinterestलव सोनिया
'लव सोनिया' में मृणाल एक गांव की लड़की की भूमिका में मानव तस्करी के कठोर यथार्थ को दर्शाती हैं. यह फिल्म जियो हॉटस्टार पर उपलब्ध है.
Credit: Pinterestबाटला हाउस
2019 की एक्शन थ्रिलर 'बाटला हाउस' में मृणाल एक न्यूज़ एंकर की भूमिका में नजर आती हैं. इसे एमएक्स प्लेयर और अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
Credit: Pinterestगुमराह
'गुमराह' में मृणाल ने एसआई शिवानी माथुर के किरदार को बखूबी निभाया है. यह एक्शन थ्रिलर नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है.
Credit: Pinterestद फैमिली स्टार
इस फिल्म में मृणाल एक सीईओ के रूप में दमदार किरदार निभाती हैं. यह जियो हॉटस्टार और अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है.
Credit: Pinterestजर्सी
'जर्सी' में मृणाल एक सहायक पत्नी के रूप में आर्थिक संघर्षों का सामना करती हैं. यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर देखने योग्य है.
Credit: Pinterestमृणाल का अभिनय
मृणाल ठाकुर ने हर फिल्म में अपनी छाप छोड़ी है, चाहे वह रोमांस हो, थ्रिलर या ड्रामा.
Credit: Pinterestजन्मदिन की शुभकामनाएं
मृणाल ठाकुर को उनके जन्मदिन पर ढेर सारी बधाई! उनके प्रशंसक इन फ़िल्मों को देखकर उनके अभिनय का जश्न मना सकते हैं.
Credit: Pinterest