Birthday Girl की ये फिल्में नहीं देखी तो क्या देखा


Babli Rautela
2025/08/01 15:14:12 IST

सीता रामम

    मृणाल की 'सीता रामम' में सीता महालक्ष्मी का किरदार दिल को छू लेता है. यह प्रेम कहानी एमएक्स प्लेयर, अमेजन प्राइम वीडियो और जियो हॉटस्टार पर देखी जा सकती है.

Credit: Pinterest

लव सोनिया

    'लव सोनिया' में मृणाल एक गांव की लड़की की भूमिका में मानव तस्करी के कठोर यथार्थ को दर्शाती हैं. यह फिल्म जियो हॉटस्टार पर उपलब्ध है.

Credit: Pinterest

बाटला हाउस

    2019 की एक्शन थ्रिलर 'बाटला हाउस' में मृणाल एक न्यूज़ एंकर की भूमिका में नजर आती हैं. इसे एमएक्स प्लेयर और अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

Credit: Pinterest

गुमराह

    'गुमराह' में मृणाल ने एसआई शिवानी माथुर के किरदार को बखूबी निभाया है. यह एक्शन थ्रिलर नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है.

Credit: Pinterest

द फैमिली स्टार

    इस फिल्म में मृणाल एक सीईओ के रूप में दमदार किरदार निभाती हैं. यह जियो हॉटस्टार और अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है.

Credit: Pinterest

जर्सी

    'जर्सी' में मृणाल एक सहायक पत्नी के रूप में आर्थिक संघर्षों का सामना करती हैं. यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर देखने योग्य है.

Credit: Pinterest

मृणाल का अभिनय

    मृणाल ठाकुर ने हर फिल्म में अपनी छाप छोड़ी है, चाहे वह रोमांस हो, थ्रिलर या ड्रामा.

Credit: Pinterest

जन्मदिन की शुभकामनाएं

    मृणाल ठाकुर को उनके जन्मदिन पर ढेर सारी बधाई! उनके प्रशंसक इन फ़िल्मों को देखकर उनके अभिनय का जश्न मना सकते हैं.

Credit: Pinterest
More Stories