इन गानों से अरिजीत सिंह ने दिलों पर किया राज
Babli Rautela
25 Apr 2025
तुम ही हो
‘आशिकी 2’ का यह गाना अरिजीत सिंह की मखमली आवाज में प्यार की गहराई को बयां करता है, जिसने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया.
सतरंगा
‘एनिमल’ का यह ट्रैक प्यार और जुनून की कहानी को अरिजीत की दिलकश आवाज के साथ जीवंत करता है.
फिर ले आया दिल
‘बर्फी’ का यह गाना प्रीतम की मधुर धुन और अरिजीत की soulful आवाज में प्यार की कशमकश को उजागर करता है.
फिर और क्या चाहिए
‘जरा हटके जरा बचके’ का यह गाना अरिजीत की आवाज में ताजगी भरे प्यार की मिठास घोलता है.
कबीरा
‘ये जवानी है दीवानी’ का यह ट्रैक प्रीतम की धुन और अरिजीत की आवाज में प्यार और जिंदगी का फलसफा बयां करता है.
अपना बना ले
‘भेड़िया’ का यह गाना अरिजीत की भावपूर्ण गायकी में प्यार की चाहत को दिल तक पहुंचाता है.
तुम क्या मिले
‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ का यह गीत अरिजीत की आवाज में प्रेम की स्वप्निल दुनिया रचता है.
मस्त मगन
‘2 स्टेट्स’ का यह ट्रैक अरिजीत की जादुई आवाज में नए प्यार की उमंग को जीवंत करता है
सजनी
‘लापता लेडीज़’ का यह गाना अरिजीत की गायकी में प्यार और मिलन की भावनाओं को गहराई से उकेरता है.