जब करोड़ों की मालकिन राहा की मम्मी के पास नहीं था एक खिलौना भी!
India Daily Live
2024/05/14 07:21:02 IST
सोनी राजदान
सोनी राजदान अपने समय की एक बेहतरीन अदाकारा है जिन्होंने फिल्ममेकर महेश भट्ट से शादी की.
Credit: Social Mediaआलिया और शाहीन की परवरिश
अभी हाल ही में सोनी राजदान ने बताया कि कैसे उन्होंने अकेले अपनी दोनों बेटियों आलिया और शाहीन की परवरिश की.
Credit: Social Mediaकाम में बिजी
सोनी राजदान ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने अकेले ही अपने बच्चों की परवरिश की क्योंकि महेश भट्ट अपने काम में बिजी रहते थे.
Credit: Social Mediaसिंगल पेरेंट वाली फीलिंग
सोनी ने कहा कि महेश सपोर्टिव थे लेकिन मुझे सिंगल पेरेंट वाली फीलिंग आती थी.
Credit: Social Media शाहीन तीन हफ्ते की थी
सोनी ने बताया कि जब शाहीन तीन हफ्ते की थी और महेश को काम आ गया था और वो उसमें बिजी हो गए थे फिर पूरा दिन मैं उसे गोद में लेकर रही.
Credit: Social Mediaखेलने के लिए खिलौने नहीं
सोनी ने कहा कि आलिया के पास तो खेलने के लिए खिलौने भी नहीं थे.
Credit: Social Mediaबेटी राहा
आज आलिया अपनी बेटी राहा को वो सब दे सकती हैं जो उसको कभी नहीं मिल पाया.
Credit: Social Mediaराहा की परवरिश
आलिया भट्ट आज अपनी बेटी राहा की परवरिश काफी अच्छे से कर रही हैं.
Credit: Social Media