जब करोड़ों की मालकिन राहा की मम्मी के पास नहीं था एक खिलौना भी!


India Daily Live
2024/05/14 07:21:02 IST

सोनी राजदान

    सोनी राजदान अपने समय की एक बेहतरीन अदाकारा है जिन्होंने फिल्ममेकर महेश भट्ट से शादी की.

Credit: Social Media

आलिया और शाहीन की परवरिश

    अभी हाल ही में सोनी राजदान ने बताया कि कैसे उन्होंने अकेले अपनी दोनों बेटियों आलिया और शाहीन की परवरिश की.

Credit: Social Media

काम में बिजी

    सोनी राजदान ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने अकेले ही अपने बच्चों की परवरिश की क्योंकि महेश भट्ट अपने काम में बिजी रहते थे.

Credit: Social Media

सिंगल पेरेंट वाली फीलिंग

    सोनी ने कहा कि महेश सपोर्टिव थे लेकिन मुझे सिंगल पेरेंट वाली फीलिंग आती थी.

Credit: Social Media

शाहीन तीन हफ्ते की थी

    सोनी ने बताया कि जब शाहीन तीन हफ्ते की थी और महेश को काम आ गया था और वो उसमें बिजी हो गए थे फिर पूरा दिन मैं उसे गोद में लेकर रही.

Credit: Social Media

खेलने के लिए खिलौने नहीं

    सोनी ने कहा कि आलिया के पास तो खेलने के लिए खिलौने भी नहीं थे.

Credit: Social Media

बेटी राहा

    आज आलिया अपनी बेटी राहा को वो सब दे सकती हैं जो उसको कभी नहीं मिल पाया.

Credit: Social Media

राहा की परवरिश

    आलिया भट्ट आज अपनी बेटी राहा की परवरिश काफी अच्छे से कर रही हैं.

Credit: Social Media
More Stories