
कितने करोड़ के मालिक हैं 'सैयारा' से छा जाने वाले अहान पांडे? जानें नेटवर्थ
Antima Pal
2025/07/19 19:00:32 IST

पहले दिन ही फिल्म ने की बंपर कमाई
इस रोमांटिक म्यूजिकल ड्रामा ने पहले दिन 20.50 करोड़ रुपये की कमाई कर कई रिकॉर्ड तोड़े.
Credit: social media
'सैयारा' से रातोंरात छाए एक्टर
यश राज फिल्म्स के बैनर तले मोहित सूरी के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने अहान को रातोंरात सनसनी बना दिया.
Credit: social media
मुंबई में हुआ जन्म
अहान पांडे का जन्म 23 दिसंबर 1997 को मुंबई में हुआ था.
Credit: social media
कितनी है अहान पांडे की नेटवर्थ
लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस उभरते सितारे की नेटवर्थ कितनी है?
Credit: social media
करोड़ों के मालिक हैं 'सैयारा' से छा जाने वाले अहान पांडे
आइए जानते हैं अहान पांडे की कमाई और नेटवर्थ के बारे में...
Credit: social media
अभिनेता चंकी पांडे के भतीजे हैं एक्टर
अहान पांडे अभिनेत्री अनन्या पांडे के चचेरे भाई और अभिनेता चंकी पांडे के भतीजे हैं.
Credit: social media
इन फिल्मों में किया सहायक निर्देशक के तौर पर काम
अभिनय से पहले उन्होंने ‘मर्दानी 2’ और ‘रॉक ऑन 2’ जैसी फिल्मों में सहायक निर्देशक के तौर पर काम किया.
Credit: social media
अहान पांडे के पिता हैं बिजनेसमैन
उनके पिता चिक्की पांडे एक बिजनेसमैन हैं, जबकि मां डीन पांडे फिटनेस विशेषज्ञ हैं.
Credit: social media
इतनी करोड़ है टोटल संपत्ति
रिपोर्ट्स के मुताबिक अहान पांडे की कुल संपत्ति लगभग 2 करोड़ रुपये है.
Credit: social media