KBC के पहले करोड़पति (1 करोड़) बन हर्षवर्धन नवाथे शो के पोस्टर ब्वॉय बन गए थे.
छिन गया सबसे बड़ा ड्रीम
इस शो से हर्षवर्धन भले ही रातों रात स्टार बन गए हों लेकिन इस शो ने उनसे उनका सपना छीन लिया था.
नहीं बन पाए IAS
हर्षवर्धन ने कहा था कि उस समय वे सिविल सेवा की तैयारी कर रहे थे लेकिन करोड़पति बनने के बाद उनका सिविल सेवा की तैयारी से मन हट गया था.
KBC में छठे प्रयास में मिली सफलता
हर्षवर्धन ने बताया कि वह देर रात 3 से 4 बजे के बीच KBC में फोन करते थे, क्योंकि दिन में लाइन बिजी होती थी. उन्होंने बताया कि छठे प्रयास में जाकर वह KBC के लिए शॉर्टलिस्ट हुए थे.
शो के बाद कहीं नहीं मिलती थी नौकरी
नवाथे ने बताया कि शो जीतने के बाद मैं जहां भी नौकरी के लिए इंटरव्यू देने जाता लोग मुझे रिजेक्ट कर देते थे. वे कहते अगर हम इतनी उम्र में इतना पैसा कमा लेते तो रिटायर हो जाते....
जाओ बीयर पीओ, चिल करो
नवाथे ने कहा कि वे मुझसे कहते कि जाओ गोवा के बीच पर घर खरीदो और बीयर पीयो और चिल करो.
गली को 'करोड़पति गली' मिला नाम
हर्षवर्धन ने बताया कि मैं जिस गली में रहता था, रिक्शेवालों ने उस गली को करोड़पति गली नाम दे दिया दिया था.
अब क्या करते हैं हर्षवर्धन
हर्षवर्धन इस वक्त मुंबई में रहते हैं और एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम करते हैं.
पत्नी मराठी टीवी इंडस्ट्री की बड़ी एक्ट्रेस
उनके दो बेटे हैं और उनकी पत्नी सारिका मराठी टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं.