India Daily Webstory

'शो ने सब कुछ दिया लेकिन मेरा सबसे बड़ा ड्रीम छीन लिया', KBC के पहले करोड़पति का छलका दर्द


Sagar Bhardwaj
Sagar Bhardwaj
2023/12/29 13:04:34 IST
शो के पोस्टर ब्वॉय बन गए थे हर्षवर्धन

शो के पोस्टर ब्वॉय बन गए थे हर्षवर्धन

    KBC के पहले करोड़पति (1 करोड़) बन हर्षवर्धन नवाथे शो के पोस्टर ब्वॉय बन गए थे.

India Daily
छिन गया सबसे बड़ा ड्रीम

छिन गया सबसे बड़ा ड्रीम

    इस शो से हर्षवर्धन भले ही रातों रात स्टार बन गए हों लेकिन इस शो ने उनसे उनका सपना छीन लिया था.

India Daily
नहीं बन पाए IAS

नहीं बन पाए IAS

    हर्षवर्धन ने कहा था कि उस समय वे सिविल सेवा की तैयारी कर रहे थे लेकिन करोड़पति बनने के बाद उनका सिविल सेवा की तैयारी से मन हट गया था.

India Daily
KBC में छठे प्रयास में मिली सफलता

KBC में छठे प्रयास में मिली सफलता

    हर्षवर्धन ने बताया कि वह देर रात 3 से 4 बजे के बीच KBC में फोन करते थे, क्योंकि दिन में लाइन बिजी होती थी. उन्होंने बताया कि छठे प्रयास में जाकर वह KBC के लिए शॉर्टलिस्ट हुए थे.

India Daily
 शो के बाद कहीं नहीं मिलती थी नौकरी

शो के बाद कहीं नहीं मिलती थी नौकरी

    नवाथे ने बताया कि शो जीतने के बाद मैं जहां भी नौकरी के लिए इंटरव्यू देने जाता लोग मुझे रिजेक्ट कर देते थे. वे कहते अगर हम इतनी उम्र में इतना पैसा कमा लेते तो रिटायर हो जाते....

India Daily
जाओ बीयर पीओ, चिल करो

जाओ बीयर पीओ, चिल करो

    नवाथे ने कहा कि वे मुझसे कहते कि जाओ गोवा के बीच पर घर खरीदो और बीयर पीयो और चिल करो.

India Daily
 गली को 'करोड़पति गली' मिला नाम

गली को 'करोड़पति गली' मिला नाम

    हर्षवर्धन ने बताया कि मैं जिस गली में रहता था, रिक्शेवालों ने उस गली को करोड़पति गली नाम दे दिया दिया था.

India Daily
अब क्या करते हैं हर्षवर्धन

अब क्या करते हैं हर्षवर्धन

    हर्षवर्धन इस वक्त मुंबई में रहते हैं और एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम करते हैं.

India Daily
पत्नी मराठी टीवी इंडस्ट्री की बड़ी एक्ट्रेस

पत्नी मराठी टीवी इंडस्ट्री की बड़ी एक्ट्रेस

    उनके दो बेटे हैं और उनकी पत्नी सारिका मराठी टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं.

India Daily
More Stories