दूसरे फेज के अमीर, गरीब, आपराधिक कैंडिडेट्स


लोकसभा चुनाव का दूसरा चरण

    लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान में शुक्रवार को 13 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 89 सीटों पर मतदान होगा.

Credit: IDL

सबसे अमीर उम्मीदवार

    कर्नाटक के मांड्या से चुनाव लड़ रहे वेंकटरमाने गौड़ा के पास 623 करोड़ की संपत्ति है.

Credit: IDL

डीके सुरेश

    कर्नाटक में बैंगलोर ग्रामीण से चुनाव लड़ रहे डीके सुरेश के पास 593 करोड़ की संपत्ति है.

Credit: IDL

हेमा मालिनी

    उत्तर प्रदेश के मथुरा से चुनाव लड़ रहीं हेमा मालिनी के पास 279 करोड़ की संपत्ति है.

Credit: IDL

बाबा प्रवेशानंद गिरी

    यूपी के मथुरा से चुनाव लड़ने वाले बाबा प्रवेशानंद गिरी सबसे गरीब उम्मीदवार हैं, कुल संपत्ति 6 हजार रुपये की है.

Credit: IDL

आपराधिक मामले वाले उम्मीदवार

    दूसरे फेज के कुल 250 उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं.

Credit: IDL

सुरेंद्रन

    केरल के वायनाड से बीजेपी उम्मीदवार सुरेंद्रन के खिलाफ 243 केस दर्ज हैं.

Credit: IDL

केएस राधाकृष्णन

    केरल के एर्नाकुलम से बीजेपी उम्मीदवार केएस राधाकृष्णन के खिलाफ 211 केस दर्ज हैं.

Credit: IDL

किस पार्टी में कितने दागी

    कांग्रेस के ​​35, बीजेपी के 31, सीपीआई (एम) के 14, बीएसपी के 6, सीपीआई के 5 उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं.

Credit: IDL
More Stories