किस पार्टी से सांसद बने थे रामनाथ गोयनका


रामनाथ गोयनका

    इंडियन एक्सप्रेस समूह के मालिक रहे रामनाथ गोयनका ने एक पत्रकार से राजनेता तक का सफर तय किया.

Credit: IDL

1971 में बने सांसद

    1971 के आम चुनाव में रामनाथ गोयनका विदिशा लोकसभा क्षेत्र से जीत दर्ज कर लोकसभा पहुंचे थे.

Credit: IDL

जनसंघ के टिकट पर लड़े चुनाव

    मध्य प्रदेश के विदिशा लोकसभा सीट से जनसंघ के टिकट पर गोयनका ने चुनाव लड़ा था.

Credit: IDL

गोयनका ने कांग्रेस को हराया

    इस चुनाव में उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार मणिभाई पटेल को चुनाव हराया था.

Credit: IDL

इंदिरा के लहर में कांग्रेस को हराया

    यह चुनाव इसलिए भी खास था क्योंकि गोयनका ने इंदिरा गांधी के लहर में कांग्रेस उम्मीदवार को चुनाव हराया था.

Credit: IDL

विदिशा लोकसभा सीट

    विदिशा लोकसभा सीट की बात करें तो यह सीट बीजेपी-जनसंघ का गढ़ मानी जाती रही है

Credit: IDL

कई दिग्गजों ने किया प्रतिनिधित्व

    पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज जैसे दिग्गज नेताओं ने इस सीट का प्रतिनिधित्व किया है.

Credit: IDL

शिवराज सिंह चौहान

    मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी विदिशा से पांच बार चुनाव जीत चुके हैं.

Credit: IDL

शिवराज सिंह चौहान

    इस बार के लोकसभा चुनाव में भी शिवराज सिंह चौहान को बीजेपी ने टिकट दिया है.

Credit: IDL
More Stories