मनीष कश्यप को मनाने पर क्यों मजबूर हुई बीजेपी


मनीष कश्यप BJP में शामिल

    यूट्यूबर मनीष कश्यप ने आज दिल्ली में बीजेपी का दामन थाम लिया है.

Credit: IDL

मनोज तिवारी ने कराया शामिल

    बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने मनीष को बीजेपी में शामिल कराया है.

Credit: IDL

बीजेपी में क्यों शामिल हुआ मनीष

    बीजेपी में शामिल होने के बाद उन्होंने कहा कि यह उनकी मां का फैसला है.

Credit: IDL

निर्दलीय चुनाव लड़ रहे थे मनीष

    पश्चिम चंपारण लोकसभा सीट ने मनीष ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया था.

Credit: IDL

NDA के लिए करेंगे प्रचार

    हालांकि, अब उन्होंने चुनाव नहीं लड़ने का फैसला लिया है. वह अब NDA के लिए प्रचार करेंगे.

Credit: IDL

BJP से कोई लड़ाई नहीं

    मनीष ने बताया कि उनकी विचारधारा बीजेपी से मिलती है. पार्टी से उनकी कोई लड़ाई नहीं है.

Credit: IDL

बीजेपी ने मनीष को क्यों मनाया

    अब सवाल है कि पश्चिम चंपारण सीट से चुनाव लड़ने वाले मनीष कश्यप को मनाने पर क्यों मजबूर हुई बीजेपी.

Credit: IDL

मनीष ने बढ़ाई थी BJP की मुश्किलें

    जानकारों के मुताबिक, मनीष पश्चिम चंपारण में लगातार जनसंपर्क बना रहे थे. जिसके चलते बीजेपी की मुश्किलें बढ़ गई थी.

Credit: IDL

बीजेपी में पार्टी में शामिल कराया

    बीजेपी इस बात को जानती थी कि मनीष पार्टी का वोट काटेंगे इसलिए उन्हें पार्टी में शामिल कराया गया.

Credit: IDL

MLC बन सकते हैं मनीष

    कहा जा रहा है कि मनीष कश्यप को बीजेपी MLC बनाकर सदन में भेज सकती है.

Credit: IDL
More Stories