दुनिया की 10 सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी, नंबर 1 पर भारत का दबदबा


Reepu Kumari
2026/01/02 10:04:36 IST

2. पाकिस्तान की बड़ी ओपन यूनिवर्सिटी

    अल्लामा इकबाल ओपन यूनिवर्सिटी दूरस्थ शिक्षा में 14 लाख से ज्यादा छात्रों को पढ़ा रही है.

Credit: Pinterest

3. यूएसए की सबसे बड़ी शिक्षा प्रणाली

    कैलिफोर्निया कम्युनिटी कॉलेज सिस्टम 116 कॉलेजों के जरिए 1.8 मिलियन छात्रों को शिक्षा देता है.

Credit: Pinterest

4. बांग्लादेश का शिक्षा नेटवर्क

    बांग्लादेश नेशनल यूनिवर्सिटी 2,000+ कॉलेजों से जुड़कर 2 मिलियन छात्रों की पढ़ाई संभाल रही है.

Credit: Pinterest

5. तुर्की का ऑनलाइन-एडवेंचर हब

    अनादोलू यूनिवर्सिटी 12 लाख से ज्यादा छात्रों को कैंपस और ऑनलाइन दोनों माध्यम से पढ़ाती है.

Credit: Pinterest

6. यूके का रिमोट लर्निंग मॉडल

    ओपन यूनिवर्सिटी (यूके) 1.7 लाख छात्रों को वर्क-स्टडी बैलेंस के साथ शिक्षा देती है.

Credit: Pinterest

7. ओहियो का बड़ा एजुकेशन सिस्टम

    ओहियो यूनिवर्सिटी सिस्टम 14 यूनिवर्सिटी और टेक सेंटर से 6 लाख छात्रों को जोड़ता है.

Credit: Pinterest

8. न्यूयॉर्क का विशाल समूह

    SUNY के 64 संस्थान मिलकर 3.7 लाख छात्रों को उच्च शिक्षा दे रहे हैं.

Credit: Pinterest

9. कामकाजी छात्रों की पसंद

    फीनिक्स यूनिवर्सिटी ऑनलाइन पढ़ाई में 3 लाख तक नामांकित छात्रों को लचीलापन देती है.

Credit: Pinterest

10. ईरान का मल्टी-कैंपस मॉडल

    इस्लामिक आजाद यूनिवर्सिटी के 400+ कैंपस में 15 लाख से अधिक छात्र पढ़ रहे हैं.

Credit: Pinterest

1. IGNOU का वैश्विक रिकॉर्ड

    भारत की IGNOU में 40 लाख से अधिक छात्र पढ़ते हैं और यह विश्व में नामांकन के आधार पर सबसे आगे है.

Credit: Pinterest
More Stories