LIC की धमाकेदार इस अमृत बाल स्कीम से बच्चों का भविष्य होगा सुरक्षित!


Km Jaya
17 Jan 2026

बच्चों के भविष्य की मजबूत नींव

    LIC की अमृत बाल स्कीम बच्चों के सुरक्षित और उज्ज्वल भविष्य के लिए बनाई गई खास योजना है.

100 प्रतिशत सुरक्षित निवेश

    यह स्कीम बच्चों के लिए वित्तीय सुरक्षा देती है और लंबे समय का भरोसा बनाती है.

FD और RD से बेहतर रिटर्न

    पारंपरिक FD और RD की तुलना में इस स्कीम में बेहतर रिटर्न मिलने की संभावना होती है.

न्यूनतम निवेश सीमा

    इस स्कीम में कम से कम 2 लाख रुपये का निवेश जरूरी है और अधिकतम सीमा तय नहीं है.

एकमुश्त या आसान किस्तों में भुगतान

    सिंगल प्रीमियम के साथ मासिक, तिमाही, छमाही और वार्षिक भुगतान विकल्प मिलते हैं.

ऑनलाइन खरीद पर अतिरिक्त फायदा

    ऑनलाइन पॉलिसी लेने पर पॉलिसीधारक को अतिरिक्त डिस्काउंट भी मिल सकता है.

बोनस से तेजी से बढ़ता फंड

    हर 1000 रुपये पर 80 रुपये का बोनस मिलता है जिससे निवेश की राशि तेजी से बढ़ती है.

मैच्योरिटी की सही उम्र

    पॉलिसी बच्चे की उम्र 18 से 25 साल के बीच मैच्योर होती है.

बच्चे की पात्र उम्र

    इस स्कीम में बच्चे की न्यूनतम उम्र 30 दिन और अधिकतम 13 साल तय की गई है.

पढ़ाई और करियर के लिए मजबूत सहारा

    यह स्कीम उच्च शिक्षा और करियर की जरूरतों को पूरा करने में मदद करती है.

More Stories